Delhi-US flights 10-15% cheaper this summer: पैसे की किल्लत या महंगी टिकट के चलते अमेरिका न घूम पाने या वहां बसे रिश्तेदारों से न मिल पाने की कसक अब लोगों को महसूस नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी के इस सीजन में दिल्ली-अमेरिका की उड़ानें 10-15% सस्ती हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका जाने वाली एयरलाइंस के हवाई किराए में गिरावट आई है. खासकर बीते कुछ सालों की तुलना में इन गर्मियों में पहली बार ऐसा हुआ है जब फ्लाइट की टिकट सस्ती हुई हैं. कुछ जानकार इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों का प्रभाव बता रहे हैं.
सबसे सस्ती टिकट न्यूयॉर्क की
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट टिकट के दामों में सबसे ज्यादा गिरावट मुंबई से बाहर की उड़ानों में देखी गई है, जिसमें सबसे सस्ती वन-वे टिकट न्यूयॉर्क की है. खासकर मई महीने के मध्य में शनिवार को ऐसी सस्ती टिकट अवेलेबल है, जिसकी कीमत 37,000 रुपये से भी कम है. सबसे सस्ता रिटर्न टिकट 76,000 रु का है, हालांकि इस फ्लाइट में आपको जर्नी में बीच कुछ लंबा हॉल्ट बिताना पड़ेगा. वहीं 85,000 रुपये में आप दिल्ली या लंदन के रास्ते टिकट ले सकते हैं, जिसमें 4 घंटे से ज़्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
डंकी मारने वालों पर शिकंजा कसा क्या इसलिए सस्ता हुआ किराया?
अमेरिका में भारतीय दूसरे सबसे बड़े अप्रवासी समुदाय का हिस्सा हैं, लेकिन सिर्फ़ बच्चे ही अपने माता-पिता से मिलने घर नहीं जाते या माता-पिता अपने बच्चों से मिलने के लिए इधर-उधर नहीं जाते. भारत, अमेरिका में सबसे ज़्यादा छात्र भी भेजता है, जिससे पूरे साल अमेरिका की फ्लाइट्स की भारी डिमांड बनी रहती है. बीते कुछ सालों में, भारत और अमेरिका के बीच हवाई यात्रा का किराया मांग-आपूर्ति के बीच असंतुलन के कारण बहुत ज़्यादा था. लेकिन इस साल गर्मियों के सीजन में हालात बदल गए हैं. ट्रंप की सख्त अप्रवासन नीतियों के चलते वैध वीजा होल्डर्स के लिए यूएस की जर्नी करना किफायती हो गया है, कम से कम हवाई किराए के मामले में तो यही ट्रेंड दिख रहा है.