Last Updated:March 13, 2025, 18:41 IST
Holi News: 1999 में मऊ में होली के दिन हज यात्रियों की ट्रेन को सांप्रदायिक तनाव से बचाने के लिए प्रशासन ने ट्रेन रोकने का अप्रत्याशित कदम उठाया. यह घटना सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी.

1999 में होली के दिन हज यात्रियों को मऊ से दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना होना था. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
1999 में मऊ में होली के दिन हज यात्रियों की ट्रेन रोकी गई थी.प्रशासन ने सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए ट्रेन रोकने का कदम उठाया.यह घटना हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी.Holi News: होली भारत का एक प्रमुख त्योहार है जो रंगों और खुशियों का प्रतीक है. यह त्योहार धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का भी संदेश देता है. लेकिन 1999 में उत्तर प्रदेश के मऊ शहर में होली के दिन एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिसने प्रशासन के सामने एक अनोखी चुनौती पेश की.
1999 में होली के दिन हज यात्रियों को मऊ से दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना होना था. यह ट्रेन दोपहर के समय मऊ पहुंचने वाली थी, ठीक उसी समय जब होली का त्योहार अपने चरम पर होता है. प्रशासन को आशंका थी कि सफेद वस्त्र पहने मुस्लिम तीर्थयात्रियों का आमना-सामना रंगों से सराबोर होली मना रहे लोगों से हो सकता है, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है.
प्रशासन ने रेलवे से ट्रेन को कुछ घंटे विलंबित करने का अनुरोध किया, लेकिन रेलवे ने समय-सारिणी में बदलाव करने से इनकार कर दिया. ऐसी स्थिति में प्रशासन ने एक अप्रत्याशित कदम उठाया और लोको पायलट पर निषेधाज्ञा लगा दी, जिससे ट्रेन को पड़ोसी जिले के रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
कुछ घंटों बाद, जब होली का उल्लास थोड़ा कम हुआ, तब तीर्थयात्रियों को बिना किसी व्यवधान के ट्रेन में सवार कराया गया. उत्तर प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी ओ पी सिंह ने अपनी पुस्तक “थ्रू माई आइज़: स्केचेस फ्रॉम ए कॉप्स नोटबुक” में इस घटना का उल्लेख करते हुए लिखा है कि यह पहली बार था जब किसी चलती ट्रेन को रोकने के लिए CRPC की धारा 144 का इस्तेमाल किया गया था.
26 साल बाद भी भारत में त्योहारों के दौरान प्रशासन के सामने ऐसी ही चुनौतियां आती रहती हैं. हाल ही में संभल में एक पुलिस अधिकारी की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग होली के रंगों से असहज हैं उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए. यह घटना इस बात का प्रतीक है कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 18:41 IST