CBSE का बड़ा फैसला: होली के बीच ही होगा 12वीं हिंदी का एग्जाम, चूक गए तो...

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 19:28 IST

CBSE Exam On Holi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कहा है कि 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का हिंदी एग्जाम 15 मार्च को ही होगा. जो बच्चे एग्जाम नहीं दे पाएंगे, उन्हें बाद में मौका दिया जाएगा.

 होली के बीच ही होगा 12वीं हिंदी का एग्जाम, चूक गए तो...

होली पर CBSE ने कुछ रीजन्स में स्टूडेंट्स को दी छूट.

हाइलाइट्स

CBSE ने होली पर एग्जाम न देने वालों को बाद में मौका दिया.12वीं हिंदी एग्जाम 15 मार्च को ही होगा.होली के कारण एग्जाम न देने पर स्पेशल एग्जाम मिलेगा.

नई दिल्ली: बोर्ड एग्जाम के चक्कर में होली का मजा लेने से बच रहे स्टूडेंट्स राहत की सांस ले सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन्हें गुड न्यूज दी है. बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि 15 मार्च 2025 को होने वाला 12वीं का हिंदी कोर (302)/हिंदी इलेक्टिव (002) का एग्जाम उसी दिन होगा. लेकिन अगर होली के चलते कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाते, तो उन्हें बाद में स्पेशल एग्जाम देने को मिलेगा. CBSE ने माना कि होली के चलते कुछ छात्रों को परीक्षा देने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए CBSE ने उन्हें बाद में परीक्षा देने का मौका देने का ऐलान किया है.

CBSE के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “देश के ज्यादातर हिस्सों में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन कुछ जगहों पर यह 15 मार्च को भी मनाई जा सकती है या इसके जश्न उस दिन तक जारी रह सकते हैं.”

किन स्टूडेंट्स को मिलती है ऐसी सुविधा?

बोर्ड ने साफ किया कि 15 मार्च को परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. लेकिन जो छात्र इस दिन परीक्षा नहीं दे पाएंगे, वे बाद में फिर परीक्षा में बैठ सकते हैं. यह वही सुविधा होगी जो उन छात्रों को दी जाती है जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेते हैं.

बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल:

कक्षा 12 की परीक्षाएं: 15 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक

कक्षा 10 की परीक्षाएं: 18 मार्च 2025 तक

इसके अलावा, CBSE ने 2026 से कक्षा 10 के छात्रों के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा है. इस नए सिस्टम में छात्र अपनी किसी भी विषय की परीक्षा दो बार दे सकते हैं, ताकि वे अपने स्कोर सुधार सकें. छात्रों और अभिभावकों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 13, 2025, 19:28 IST

homecareer

CBSE का बड़ा फैसला: होली के बीच ही होगा 12वीं हिंदी का एग्जाम, चूक गए तो...

Read Full Article at Source