Last Updated:March 13, 2025, 17:44 IST
हैदराबाद के संतोष नगर कॉलोनी में एक वर्षीय सुरेंद्र की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू की है. हाल ही में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिससे लिफ्ट सेफ्टी पर सवाल उठे हैं.

लिफ्ट में फंसकर मारा गया एक साल का मासूम.
हाइलाइट्स
हैदराबाद में लिफ्ट हादसे में एक वर्षीय बच्चे की मौत.पुलिस ने संतोष नगर कॉलोनी में हुए हादसे की जांच शुरू की.लिफ्ट सेफ्टी पर सवाल उठे, हाल ही में कई हादसे.हैदराबाद: हैदराबाद शहर के संतोष नगर कॉलोनी में दर्दनाक हादसा हुआ. एक वर्षीय बच्चा, सुरेंद्र, लिफ्ट में फंसने के कारण अपनी जान गंवा बैठा. सुरेंद्र के पिता एक हॉस्टल में चौकीदार का काम करते थे. परिवार मुस्तफा अपार्टमेंट्स, कुतुब शाही मस्जिद के पास रहता था. यह मामला असिफनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, बच्चे को नहीं बचाया जा सका. पुलिस ने बताया, “अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि दुर्घटना कैसे हुई.”
हाल ही में हुए ऐसे हादसे
ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं. हाल ही में सिरसिला टाउन में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ठोटा गंगाराम (59 वर्ष) की भी लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से मौत हो गई थी. गंगाराम ने लिफ्ट का बटन दबाया. ग्रिल का दरवाजा खुल गया, लेकिन लिफ्ट अपनी जगह से हिली नहीं. उन्हें लगा कि लिफ्ट आ चुकी है और उन्होंने अंदर कदम रखा. लेकिन लिफ्ट वहां नहीं थी, जिससे वह सीधे शाफ्ट में गिर गए. गंभीर चोटों के चलते उनकी मौत हो गई.
फरवरी में भी छह वर्षीय बच्चे की लिफ्ट और दीवार के बीच फंसकर जान चली गई थी. बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने लिफ्ट सेफ्टी सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लिफ्ट में बच्चे: कैसे सावधान रहें पैरेंट्स
लिफ्ट हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. पैरेंट्स अगर थोड़ी सावधानी बरतें, तो बच्चों को इन खतरों से बचाया जा सकता है.
बच्चों को अकेले लिफ्ट में न भेजें. लिफ्ट का इस्तेमाल हमेशा किसी बड़े के साथ करें. लिफ्ट के अंदर दीवारों और दरवाजे से दूर रखें. बच्चे अक्सर दीवारों या दरवाजों से सटकर खड़े हो जाते हैं, जिससे फंसने का खतरा बढ़ जाता है. बटन दबाने का सही तरीका सिखाएं. बच्चों को बताएं कि बार-बार बटन दबाने से लिफ्ट में दिक्कत आ सकती है. इमरजेंसी बटन के बारे में जानकारी दें. बच्चे को सिखाएं कि लिफ्ट रुक जाए तो घबराने की बजाय इमरजेंसी बटन दबाएं.Disclaimer: इस आर्टिकल को तैयार करने में AI की मदद ली गई है.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
March 13, 2025, 17:44 IST