बाग्लादेश नहीं, भारत से डिपोर्ट किए जाने वालों में सबसे ज्यादा लोग इस देश के

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 19:54 IST

Foreigners Deported From India: केंद्रीय गृह मंत्रालय के डेटा पर नजर डालने से पता चलता है कि पिछले साल कुल 2,331 लोगों को भारत से डिपोर्ट किया गया. सबसे अधिक नागरिक जिस देश से थे, वह बांग्लादेश नहीं है.

बाग्लादेश नहीं, भारत से डिपोर्ट किए जाने वालों में सबसे ज्यादा लोग इस देश के

पिछले साल भारत से डिपोर्ट किए गए 2000 से ज्यादा लोग.

हाइलाइट्स

2024 में भारत से 1,470 नाइजीरियाई नागरिक डिपोर्ट हुए.2014 से पहले सबसे ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक डिपोर्ट होते थे.2025 में प्रस्तावित बिल से डिपोर्टेशन बढ़ सकता है.

नई दिल्ली: अगर आप सोचते हैं कि भारत से डिपोर्ट होने वाले सबसे ज्यादा लोग बांग्लादेशी हैं, तो आप गलत साबित होंगे. मनीकंट्रोल के एनालिसिस के अनुसार, गृह मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि नाइजीरिया इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. वित्तीय वर्ष 2024 में कुल 2,331 विदेशियों को भारत से निकाला गया, जिनमें से 1,470 नाइजीरिया से थे. नाइजीरियाई नागरिकों का डिपोर्टेशन पहले भी ज्यादा था, लेकिन 2024 में यह आंकड़ा 63% तक पहुंच गया, जबकि 2021 में यह 41% था. 2019 में 1,580 और 2018 में 1,731 लोगों को भारत से निकाला गया था. 2020 में सिर्फ 258 लोगों को डिपोर्ट किया गया, क्योंकि उस दौरान कोविड-19 के चलते सीमा पार यात्रा पर पाबंदियां थीं.

डिपोर्टेशन के ताजा आंकड़े (2024-25)

नाइजीरिया – 1,470 बांग्लादेश – 411 युगांडा – 78

2014 से पहले बांग्लादेश था टॉप पर

2014 से पहले, सबसे ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक भारत से निकाले जाते थे. लेकिन 2014 के बाद डिपोर्टेशन की संख्या कम हुई.

2010-2013 के बीच 30,000 से ज्यादा लोग डिपोर्ट हुए. 2014-2024 के बीच यह संख्या 15,000 से भी कम रही.

डिपोर्टेशन क्यों बढ़ सकता है?

2025 में प्रस्तावित Immigration and Foreigners Bill के कारण भारत में विदेशियों पर सख्ती बढ़ सकती है.

विदेशियों को केवल निर्धारित एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स से भारत आना-जाना होगा. सरकार किसी भी विदेशी की रहने की जगह सीमित कर सकती है. सरकार का कहना है कि यह बिल इमिग्रेशन सिस्टम को आधुनिक बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जरूरी है.

Disclaimer: इस आर्टिकल को तैयार करने में AI की मदद ली गई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 13, 2025, 19:53 IST

homenation

बाग्लादेश नहीं, भारत से डिपोर्ट किए जाने वालों में सबसे ज्यादा लोग इस देश के

Read Full Article at Source