सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के धरे रह गए अरमान, रिश्तेदारों ने कर दी ऐसी की तैसी

10 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 04:23 IST

Suhagrat Viral Video: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हे के कमरे में जहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाना चाह रहा था वहां घर आए रिश्तेदारों ने कब्जा कर लिया है. दोनों की हालत देखने का बाद भी रिश्तेद...और पढ़ें

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के धरे रह गए अरमान, रिश्तेदारों ने कर दी ऐसी की तैसी

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की हालत खराब. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर रिश्तेदारों का कब्जा.वीडियो में दूल्हा कुर्सी पर और दुल्हन जमीन पर सोई.वीडियो को 6.47 लाख से ज्यादा बार देखा गया.

Suhagrat Viral Video: शादी के बाद सुहागरात एक ऐसी चीज है जिसके लिए दूल्हा-दुल्हन काफी सपने संजोए रहते हैं. इस रात के लिए दोनों के मन में कई तरह के अरमान रहते हैं. खूब प्लानिंग भी होती है. लेकिन जरा सोचिए कि आपने पूरे सुहागरात के लिए अपना प्लान बना लिया हो लेकिन आपके सपनों पर आपके घर आए रिश्तेदार पानी फेर दें तो क्या होगा. आप मन मसोस कर रह जाएंगे. ऐसे ही एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हे के कमरे में जहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाना चाह रहा था वहां घर आए रिश्तेदारों ने कब्जा कर लिया है. रिश्तेदारों ने बाकायदा दूल्हे को उसके बिस्तर से हटाकर उस पर कब्जा कर लिया है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का चेहरे देखने लायक है.

पढ़ें- 3 लड़कियों ने एक साथ सारी हदें की पार, की ऐसी हरकत अवाक होकर देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल

मेहमानों को नहीं आया तरस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा के बिस्तर पर घर आए मेहमान सोए हुए हैं. वहीं दुल्हन को जमीन पर और दूल्हे राजा कुर्सी पर बैठे हुए हैं. कपल जो सुहागरात पर एक दूसरे की बाहों में सिमटने के सपने देख रहा था वो अब अलग-अलग बैठकर नींद की उंग ले रहा है. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि मेहमानों के मन में एक बार भी दूल्हा-दुल्हन पर तरस नहीं आया है.

दूल्हा-दुल्हन इतना कुछ होने के बाद भी खामोश बैठे हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन जमीन पर बैठी झपकियां ले रही है तो वहीं दूल्हा भी मदहोश अपनी ही नींद में डोलता दिखाई दे रहा है. वीडियो को foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 14, 2025, 04:23 IST

homenation

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के धरे रह गए अरमान, रिश्तेदारों ने कर दी ऐसी की तैसी

Read Full Article at Source