Love Affair News: अगर कांस्टेबल स्वीटी जिद पर न अड़ती तो उसका हार्ट ब्रेक होना तय था. लेकिन वह जिद पर अड़ गईं कि दारोगा राजेश से वह शादी करके रहेंगी. दारोगा क परिवार विरोध करता रहा, लेकिन महिला कांस्टेबल और दारोगा के बीच दो वर्ष से जारी प्रेम प्रसंग का पटाक्षेप आखिरकार सात फेरे लेने से ही हुआ. परिवार को भी इनके सच्चे प्यार के आगे सरेंडर करना पड़ गया और प्यार की जीत हुई.
01
दारोगा राजेश का परिवार शादी से इनकार करता रहा, लेकिन महिला कांस्टेबल स्वीटी भी जिद पर अड़ी रही. अंत में परिवार को मानना ही पड़ा. दारोगा और महिला कांस्टेबल के बीच दो वर्ष के प्रेम प्रसंग आखिरकार मंजिल प्राप्त कर गया. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम भगवान को साक्षीमान माना और सात फेरे लिए. हालांकि, इन दोनों के प्यार को मुकाम मिलना इतना आसान नहीं था. प्रेम, जिद और शादी की एक दिलचस्प कहानी है.
02
पीएसआई राजेश कुमार फिलहाल जिले के बेलहर थाना में तैनात हैं जो जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के धबठिया के रहने वाले हैं. वहीं महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी जिले के ही चांदन थाना में तैनात हैं. स्वीटी कुमारी कटिहार जिले के फलका थाना के रहटा गांव कि रहने वाली हैं.
03
दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर बहुत सारे पुलिकर्मी भी जानते थे. जब महिला कांस्टेबल शादी की बात आगे बढ़ाने की कोशिश की तो दरोगा राजेश के परिवार राजी नहीं हो रहे थे. लेकिन, महिला कांस्टेबल शादी से कम किसी बात पर राजी नहीं थी जिसको लेकर अंदर ही अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी था.
04
अंततः पुलिस परिवार से ही खासकर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. इसके बाद दोनों परिवार मान गए और बीते सोमवार की रात देवघर स्थित इस बाबा धाम मंदिर में सात फेरे ले लिए. इस तरह दोनों के प्यार की जीत हुई.
05
कांस्टेबल और दारोगा की विवाह के दौरान दोनों परिवार के साथ ही दोनों थाने की पुलिसकर्मी और पदाधिकारी शादी के साक्षी बने. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने दोनों जोड़े को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
06
इस बाबत बेलहर एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था. कुछ दिनों तक शादी नहीं होने में बाधा दारोगा राजेश के घर से हो रही थी, लेकिन बाद में प्रयास के बाद मान गये.
07
बहरहाल, आखिरकार दारोगा राजेश और प्रेमिका महिला कांस्टेबल ने यह साबित कर दिया कि अगर प्यार सच्चा हो तो हर बाधाओं को पार कर अपना मुकाम पाया जा सकता है. यह बात दोनों की शादी के रूप में फिर दिख रही है.