कांस्टेबल स्वीटी की जिद के आगे सरेंडर हुआ दारोगा का परिवार, हुई प्यार की जीत !

3 hours ago

Love Affair News: अगर कांस्टेबल स्वीटी जिद पर न अड़ती तो उसका हार्ट ब्रेक होना तय था. लेकिन वह जिद पर अड़ गईं कि दारोगा राजेश से वह शादी करके रहेंगी. दारोगा क परिवार विरोध करता रहा, लेकिन महिला कांस्टेबल और दारोगा के बीच दो वर्ष से जारी प्रेम प्रसंग का पटाक्षेप आखिरकार सात फेरे लेने से ही हुआ. परिवार को भी इनके सच्चे प्यार के आगे सरेंडर करना पड़ गया और प्यार की जीत हुई.

01

news 18

दारोगा राजेश का परिवार शादी से इनकार करता रहा, लेकिन महिला कांस्टेबल स्वीटी भी जिद पर अड़ी रही. अंत में परिवार को मानना ही पड़ा. दारोगा और महिला कांस्टेबल के बीच दो वर्ष के प्रेम प्रसंग आखिरकार मंजिल प्राप्त कर गया. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम भगवान को साक्षीमान माना और सात फेरे लिए. हालांकि, इन दोनों के प्यार को मुकाम मिलना इतना आसान नहीं था. प्रेम, जिद और शादी की एक दिलचस्प कहानी है. 

02

news 18

पीएसआई राजेश कुमार फिलहाल जिले के बेलहर थाना में तैनात हैं जो जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के धबठिया के रहने वाले हैं. वहीं महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी जिले के ही चांदन थाना में तैनात हैं. स्वीटी कुमारी कटिहार जिले के फलका थाना के रहटा गांव कि रहने वाली हैं.

03

news 18

दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर बहुत सारे पुलिकर्मी भी जानते थे. जब महिला कांस्टेबल शादी की बात आगे बढ़ाने की कोशिश की तो दरोगा राजेश के परिवार राजी नहीं हो रहे थे. लेकिन, महिला कांस्टेबल शादी से कम किसी बात पर राजी नहीं थी जिसको लेकर अंदर ही अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी था.

04

news 18

अंततः पुलिस परिवार से ही खासकर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. इसके बाद दोनों परिवार मान गए और बीते सोमवार की रात देवघर स्थित इस बाबा धाम मंदिर में सात फेरे ले लिए. इस तरह दोनों के प्यार की जीत हुई.

05

news 18

कांस्टेबल और दारोगा की विवाह के दौरान दोनों परिवार के साथ ही दोनों थाने की पुलिसकर्मी और पदाधिकारी शादी के साक्षी बने. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने दोनों जोड़े को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

06

news 18

इस बाबत बेलहर एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था. कुछ दिनों तक शादी नहीं होने में बाधा दारोगा राजेश के घर से हो रही थी, लेकिन बाद में प्रयास के बाद मान गये.

07

news 18

बहरहाल, आखिरकार दारोगा राजेश और प्रेमिका महिला कांस्टेबल ने यह साबित कर दिया कि अगर प्यार सच्चा हो तो हर बाधाओं को पार कर अपना मुकाम पाया जा सकता है. यह बात दोनों की शादी के रूप में फिर दिख रही है.

Read Full Article at Source