Fact Check: क्या बजट के दिन निर्मला सीतारमण से मिले थे CEC राजीव कुमार?

2 hours ago

Last Updated:February 05, 2025, 22:38 IST

सीईसी राजीव कुमार और निर्मला सीतारमण की एक पुरानी तस्वीर को 2025 के केंद्रीय बजट प्रस्तुति से पहले ली गई हालिया तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है.

 क्या बजट के दिन निर्मला सीतारमण से मिले थे CEC राजीव कुमार?

फैक्ट चेक में यह तस्वीर पुरानी और गलत दावे से शेयर की जा रही निकली.

1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया. इस दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की निर्मला सीतारमण के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर (यहां, यहां, यहां और यहां) वायरल हो गई, जिसमें दावा किया गया कि राजीव कुमार बजट प्रस्तुति के दौरान बीजेपी सरकार के साथ दिखे. इस लेख के माध्यम से हम इस दावे की सत्यता की जांच करेंगे.

यह पोस्ट यहां देखा जा सकता है.

दावा: 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट प्रस्तुति के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की निर्मला सीतारमण के साथ फोटो.

सच्चाई: यह फोटो 1 फरवरी 2020 की है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश किया था. उस समय राजीव कुमार जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक वित्त सचिव थे और इस फोटो में वही दिख रहे हैं. यह फोटो प्रेस सूचना ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के गैलरी सेक्शन में भी मिली, जिसमें इसे फरवरी 2020 की बताया गया है. इसलिए, पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है.

गूगल लेंस सर्च के माध्यम से वायरल पोस्ट की जांच करने पर हमें 1 फरवरी 2020 की कई मीडिया रिपोर्ट्स (यहां, यहां और यहां) मिलीं, (आर्काइव यहां, यहां और यहां) जिनमें वही फोटो थी. इन पोस्ट्स में बताया गया था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश कर रही थीं. यह फोटो उसी दिन की बजट प्रस्तुति के दौरान ली गई थी.

article_image_1

हमें प्रेस सूचना ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के गैलरी सेक्शन में भी वही फोटो मिली, जिसमें कैप्शन था: ‘वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की केंद्रीय मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, 1 फरवरी 2020 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के लिए उत्तर ब्लॉक से रवाना होती हुईं, ताकि 2020-21 का सामान्य बजट पेश किया जा सके.’

article_image_1

भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजीव कुमार जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक वित्त सचिव थे. इसके बाद वे अप्रैल से अगस्त 2020 तक सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष रहे. सितंबर 2020 में उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया और मई 2022 में वे मुख्य चुनाव आयुक्त बने. अगस्त 2020 की रिपोर्ट्स में (यहां और यहां) बताया गया था कि केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने अशोक लवासा के इस्तीफे के बाद उन्हें तीसरे चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया.

article_image_1

सारांश में, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पुरानी फोटो को 2025 के केंद्रीय बजट प्रस्तुति से पहले की हालिया फोटो के रूप में साझा किया जा रहा है.

दावे की समीक्षा: तस्वीरें पुरानी है.
दावा किया गया: फेसबुक उपयोगकर्ताओं द्वारा
दावे की समीक्षा: फैक्टली द्वारा
दावे का स्रोत: फेसबुक
दावे की फैक्ट चेक: गलत
सच्चाई: यह दावा गलत है. ये इस बजट की नहीं, बल्कि तस्वीरें पुरानी हैं.

This story was originally published by factly.in, and translated by hindi.news18.com as part of the Shakti Collective.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 22:38 IST

homenation

Fact Check: क्या बजट के दिन निर्मला सीतारमण से मिले थे CEC राजीव कुमार?

Read Full Article at Source