BGB की बॉर्डर पर फिर हिमाकत, BSF लगवा रहा था तारें, तभी पहुंचे BGB जवाब फिर

6 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 10:36 IST

India Bangladesh Border Dispute: भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस वक्‍त तनाव है. बीएसएफ द्वारा बाड़ लगाने का काम रोकने का आरोप बीजीबी पर लगा है. मजदूरों को काम करने से बांग्‍लादेश के जवानों ने रोक दिया. बांग्‍लादेश प...और पढ़ें

BGB की बॉर्डर पर फिर हिमाकत, BSF लगवा रहा था तारें, तभी पहुंचे BGB जवाब फिर

बीएसएफ-बीजीबी आपस में बातचीत कर रहे हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव बढ़ा.बीएसएफ द्वारा बाड़ लगाने का काम रोका गया.बीएसएफ और बीजीबी के बीच बातचीत जारी.

नई दिल्‍ली. भारत बांग्‍लादेश सीमा पर एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. भारत की तरफ से पश्चिम बंगाल के बलुरघाट में बीएसएफ सीमा पर कटीले तार लगाने का काम शुरू किया गया था. आरोप है कि बॉर्डर गांर्ड बांग्‍लादेश यानी BGB ने इस काम को रुकवा दिया. बीएसएफ द्वारा बाड़ लगाने का काम शुरू कराते ही मजदूरों को काम करने से रोक दिया गया. इससे पहले भी बलुरघाट के ही शिबरामपुर में बीजीबी ने कंटीले तार लगाने में बाधा डाली थी. इस बार बलुरघाट ब्लॉक के अमृतखंड ग्राम पंचायत के भुलकीपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

टीवी9 बांग्‍ला की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को यह घटना भुलकीपुरा सीमा की है. सूचना पाकर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उधर, दूसरी ओर से बांग्लादेशी सीमा रक्षक भी सीमा पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, बीएसएफ और जिला पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में तनाव के कारण किसी को भी बॉर्डर में घुसने नहीं दिया जा रहा है. असुरक्षित सीमा पर बीएसएफ की अतिरिक्त निगरानी बनी हुई है. इसको लेकर BGB और BSF के बीच बातचीत चल रही है. बताया गया कि बाद में अमृतखंड ग्राम पंचायत प्रधान देवदूत बर्मन मौके पर गए. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की.

भारत ने बांग्‍लादेश हाई-कमिश्‍नर को किया था तलब
इससे पहले भारत में 13 जनवरी को बांग्लादेश के कार्यवाहक हाई कमिश्‍नर मोहम्मद नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय में तलब किया था. उन्‍हें यह साफ-साफ कहा गया था कि भारत यह उम्‍मीद करता है कि पिछली सरकार के दौरान बांग्‍लादेश के साथ जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, उसे वो पूरा करेगा. बाड़ लगाने सहित सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में भारत ने दोनों सरकारों और सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया है. भारत ने सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करके अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. कांटेदार तार की बाड़ लगाना, सीमा पर रौशनी की व्यवस्था, तकनीकी उपकरण लगाना और मवेशियों के लिए बाड़ लगाना सीमा की सुरक्षा के उपाय हैं.

First Published :

March 14, 2025, 10:34 IST

homenation

BGB की बॉर्डर पर फिर हिमाकत, BSF लगवा रहा था तारें, तभी पहुंचे BGB जवाब फिर

Read Full Article at Source