Airport: कोई खतरनाक सामान? पैसेंजर बोला- हां, अफसर ने कहा- खूबसूरत है ले जाइए

5 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 12:02 IST

Airport News: एयरपोर्ट पर एयरलाइंस सिक्‍योरिटी स्‍टाफ ने पैसेंजर से पूछा कि क्‍या आपके बैग में कोई डेंजरस आइटम है. इस पर पैसेंजर ने हा करते हुए ऐसा जवाब दिया कि सामने खड़ा मुस्‍कुराने लगा और तारीफ करते हुए साथ ...और पढ़ें

 कोई खतरनाक सामान? पैसेंजर बोला- हां, अफसर ने कहा- खूबसूरत है ले जाइए

विदेशी एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल है.

हाइलाइट्स

विदेशी एयरपोर्ट की इस घटना का वारयल है वीडियो.खतरनाक वस्‍तुओं के बारे में मांगी थी जानकारी.पैसेंजर का जवाब सुनकर दंग रह गए सिक्‍योरिटी अफसर.

Airport News: कोई पैसेंजर अनजाने में अपने साथ कोई ऐसा सामान तो नहीं ले आया, जो उड़ान के दौरान फ्लाइट सिक्‍योरिटी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस संभावना को ध्‍यान में रखते हुए अब एयरपोर्ट पर चेकइन के दौरान एयरलाइन स्‍टाफ पैसेंजर से कुछ सवाल पूछते हैं. इसमें पहला सवाल होता है कि क्‍या आपने अपना बैग खुद पैक किया है? इसके बाद, कुछ सामान का नाम लेते हुए अगला सवाल होता है कि क्‍या इमने से कुछ आपके बैग में नहीं हैं.

पैसेंजर के जवाब से संतुष्‍ट होने के बाद ही बैगेज चेकइन की प्रक्रिया पूरी होती है और बैगेज को एयरक्राफ्ट में लोड होने के लिए भेजा जाता है. कुछ इसी तरह, बैगेज चेकइन का प्रॉसेस एक विदेशी एयरपोर्ट पर चल रहा था. चेकइन प्रॉसेस के दौरान, एयरलाइन स्‍टाफ ने पैसेंजर से कुछ डेंजरस आइटम का नाम लेते हुए पूछा कि क्‍या आपके बैगेज में इनमें से कोई डेंजरेस आइटम नहीं है. सवाल सुनने के बाद पैसेंजर का जवाब हां में आया. लेकिन, पैसेंजर ने जिसको लेकर जवाब हां में दिया था, उसे देखने के बाद स्‍टाफ के चेहरे पर मुस्‍कान तैर गई.

एयरलाइन सिक्‍योरिटी स्‍टाफ ने बड़ी सहजता से बोला- आपका डेंजरस खूबसूरत है, ले जाएइ. इस पूरी घटना को एयरपोर्ट पर मौजूद एक अन्‍य पैसेंजर ने कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पैसेंजर चेकइन काउंटर खड़े हुए हैं. इस पैसेंजर से एयरलाइन सिक्‍योरिटी स्‍टाफ पूछता है कि क्‍या आपके बैगेज में लीथियम बैटरी, इलेक्‍ट्रानिक्‍स आइटम या इंफ्लेमेबल आइटम तो नहीं है. इस सवाल के जवाब में पैसेंजर ने अपनी पत्‍नी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हां, सिर्फ एक.

पैसेंजर के इस अंदाज पर एयरलाइंस सिक्‍योरिटी स्‍टाफ भी मुस्‍कुरा पड़ा. उसने भी उसी अंदाज में कहा कि आपका डेंजरस खूबसूरत है, ले जाइए. वहीं, इस बात को सुनने के बाद पैसेंजर की पत्‍नी मजाकिया अंदाज में उनकी तरफ मारने के लिए दौड़ पड़ी. हालांकि वीडियो में यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह वीडियो किस देश के किस एयरपोर्ट का है, लेकिन लोगों के बीच यह वीडियो खासा वायरल है.

First Published :

March 14, 2025, 12:02 IST

homenation

Airport: कोई खतरनाक सामान? पैसेंजर बोला- हां, अफसर ने कहा- खूबसूरत है ले जाइए

Read Full Article at Source