मई में है CUET UG परीक्षा, 1 हफ्ते में करें रजिस्ट्रेशन, फिर नहीं मिलेगा मौका

5 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 11:47 IST

CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी परीक्षा 08 मई 2025 से शुरू होगी. सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए exams.nta.ac.in/CUET-UG पर फॉर्म भरना होगा...और पढ़ें

मई में है CUET UG परीक्षा, 1 हफ्ते में करें रजिस्ट्रेशन, फिर नहीं मिलेगा मौका

CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से शुरू होगी

हाइलाइट्स

सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 है.परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक होगी.

नई दिल्ली (CUET UG 2025 Registration). सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो 01 मार्च 2025 को खोल दी थी. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका भी दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स exams.nta.ac.in/CUET-UG पर चेक कर सकते हैं.

हर साल लाखों 12वीं पास स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी परीक्षा देते हैं. ज्यादातर सेंट्रल, प्राइवेट, सरकारी, डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलता है. पिछले साल सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन के दौरान एनटीए की वेबसाइट क्रैश हो गई थी. कई स्टूडेंट्स फॉर्म भर पाने से चूक गए थे. इसलिए सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि आखिरी मोमेंट का इंतजार करने के बजाय जल्द से जल्द सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भर दें.

CUET UG 2025 Registration Last Date: इस डेट तक कर लें आवेदन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी 2025 (CUET UG 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. एनटीए सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो 22 मार्च, 2025 को बंद कर देगा. इसलिए बेहतर रहेगा कि उम्मीदवार 20 मार्च तक ही रजिस्ट्रेशन कर लें. इससे आखिरी समय वाले रश से बचने में मदद मिल जाएगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए फीस 23 मार्च, 2025 तक जमा कर सकते हैं. इसे भी सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही भर सकते हैं.

CUET UG 2025 Schedule: सीयूईटी यूजी 2025 शेड्यूल
अगर आप इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा देने वाले हैं तो जानिए मई तक का पूरा शेड्यूल.

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 22 मार्च (रात 11:50 बजे)
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए शुल्क भुगतान: 23 मार्च (रात 11:50 बजे)
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए करेक्शन विंडो ओपन होने की डेट: 24 मार्च, 2025
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए करेक्शन विंडो बंद होने की डेट: 26 मार्च (रात 11:50 बजे)
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की डेट: बाद में बताई जाएगी.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 डेट: 8 मई से 1 जून, 2025
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए आंसर की और रिजल्ट जारी होने की डेट: बाद में घोषित की जाएगी.

CUET UG Registration Form: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं-

1- सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 भरने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर विजिट करें.

2- अब होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. वहां रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स भरें.

4- सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें.

5- अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें.

6- सबमिट पर क्लिक करके पेज डाउनलोड कर लें.

7- फ्यूचर रेफरेंस के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

First Published :

March 14, 2025, 11:47 IST

homecareer

मई में है CUET UG परीक्षा, 1 हफ्ते में करें रजिस्ट्रेशन, फिर नहीं मिलेगा मौका

Read Full Article at Source