हरियाणा में होली पर धांय-धांय, एनकाउंटर में ईनामी बदमाश अनूप किया ढेर

5 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 12:00 IST

Haryana Kaithal Encounter: हरियाणा के कैथल में एनकाउंटर में ईनामी बदमाश अनूप उर्फ फैजल मारा गया. पुलिस ने राजौंद में मुठभेड़ के दौरान उसे ढेर किया. अनूप पर कई जिलों में मामले दर्ज थे.

हरियाणा में होली पर धांय-धांय, एनकाउंटर में ईनामी बदमाश अनूप किया ढेर

कैथल SP राजेश कालिया भी मौके पर पहुंचे और पूरा जायजा लिया.

हाइलाइट्स

कैथल एनकाउंटर में ईनामी बदमाश अनूप मारा गया.अनूप पर कई जिलों में मामले दर्ज थे.पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनूप की मौत हुई.

कैथल. हरियाणा के कैथल के पूंडरी में सलामत स्वीट पर फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी अनूप उर्फ फैजल की सुबह 2 बजे राजौंद में जींद मार्ग पर मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी की मौत हो गई. पुलिस को इनपुट मिली थी कि आरोपी अनूप उर्फ फैजल राजौंद में है, तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए टीम भेजी. जैसे ही आरोपी जींद मार्ग पर नहर के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की.

अनूप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी को तीन गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. इस कार्रवाई में कैथल की CIA टीम और राजौंद पुलिस की टीम शामिल थी. कैथल SP राजेश कालिया भी मौके पर पहुंचे और पूरा जायजा लिया. सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं.

जानकारी के अनुसार, आरोपी अनूप उर्फ फैजल की पहले भी 2015-16 में झज्जर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को टांग में गोली लगी थी. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम था. पाई, झज्जर, पूंडरी और यमुनानगर में गोली चलाने का आरोपी था, जिसमें झज्जर और यमुनानगर मामलों में हत्या की गई थी. आरोपी जोगा हजवाना और मिपा नरड़ गैंग से जुड़ा था और उस पर हरियाणा के कई जिलों में मामले दर्ज हैं.

कैथल एसपी राजेश कालिया ने बताया कि कुछ दिन पहले एक शख्स विदेश गया था, जो कि रंगदारी मांगता था. तफ्तीश में पता चला कि कुल चार लोग थे जो वसूली कर रहे थे. हमें गुप्त सूचना मिली थी और फिर टीम ने सर्च ऑपरेशन में पता चला कि अनुज ने हमारी टीम पर फायरिंग की और फिर बाद में मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया.

Location :

Kaithal,Kaithal,Haryana

First Published :

March 14, 2025, 12:00 IST

homeharyana

हरियाणा में होली पर धांय-धांय, एनकाउंटर में ईनामी बदमाश अनूप किया ढेर

Read Full Article at Source