एक ही दिन होगी JEE मेन और CBSE परीक्षा, डेट में हुआ क्लैश, किस पर पड़ेगा असर?

7 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 10:23 IST

JEE Main 2025: एनटीए ने कुछ दिनों पहले जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था. सीबीएसई 12वीं मैथ स्ट्रीम की परीक्षा दे रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा देंगे. जिस दिन जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा...और पढ़ें

एक ही दिन होगी JEE मेन और CBSE परीक्षा, डेट में हुआ क्लैश, किस पर पड़ेगा असर?

JEE Main 2025: एनटीए ने फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है

हाइलाइट्स

जेईई मेन और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा डेट क्लैश हुई.जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 तक होगी.सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 2, 3 और 4 अप्रैल 2025 को होगी.

नई दिल्ली (JEE Main 2025). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच होगी. मैथ स्ट्रीम से सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा भी देंगे. जेईई परीक्षा पास करके ही आईआईटी समेत अधिकतर इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है. जेईई मेन परीक्षा वाले दिन ही सीबीएसई 12वीं की परीक्षा भी है. लेकिन स्टूडेंट्स को इस शेड्यूल से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.

जेईई मेन सेशन 2 और सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट क्लैश हो रही है. 12वीं के जिन स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाएं देनी हैं, अब वे सभी टेंशन में हैं. पिछले साल भी ऐसा होने पर जेईई मेन एग्जाम डेट में बदलाव किया गया था. जेईई मेन परीक्षा भारत के साथ ही कुछ अन्य देशों में भी होती है. ऐसे में बार-बार इसकी डेट बदलना आसान नहीं होता है. जानिए जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के साथ सीबीएसई की कौन सी परीक्षा की डेट क्लैश हो रही है.

JEE Main Session 2 Exam Date: जेईई मेन परीक्षा कब और कितने बजे होगी?
एनटीए जेईई मेन 2025 सेशन 2 पेपर 1 BE/BTech की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होगी. जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा पहली पाली में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं, 8 अप्रैल वाली परीक्षा सिर्फ दोपहर की पाली में होगी. जेईई मेन पेपर 2 (BArch) और पेपर 2B (BPlanning) की परीक्षा 9 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी.

CBSE, JEE Main Exam Date Clash: जेईई मेन और सीबीएसई की कौन सी परीक्षा डेट में क्लैश?
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2, 3 और 4 अप्रैल 2025 को होगी (CBSE 12th Exam Date Sheet 2025). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल के अनुसार, मलयालम विषय की परीक्षा 2 अप्रैल को, गृह विज्ञान की 3 अप्रैल को और मनोविज्ञान की 4 अप्रैल 2025 को होगी. ऐसे में दोनों परीक्षाओं की डेट क्लैश हो रही है. जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं बोर्ड मलयालम विषय की परीक्षा देंगे, उनके लिए उसी दिन जेईई मेन की परीक्षा देना आसान नहीं होगा.

JEE Main 2025 Date: टेंशन में हैं स्टूडेंट्स
जेईई मेन और सीबीएसई एग्जाम डेट क्लैश होने की वजह से स्टूडेंट्स और अभिभावक स्ट्रेस में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई स्टूडेंट्स ने ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए NTA से परीक्षा डेट बदलने का आग्रह किया है. एनटीए ने अभी तक इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. जेईई मेन 2025 परीक्षा डेट में कोई भी बदलाव होने पर nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर सूचना दी जाएगी. जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट्स भी यहीं चेक करें.

First Published :

March 14, 2025, 10:23 IST

homecareer

एक ही दिन होगी JEE मेन और CBSE परीक्षा, डेट में हुआ क्लैश, किस पर पड़ेगा असर?

Read Full Article at Source