Last Updated:March 14, 2025, 10:14 IST
कर्नाटक के उडुपी जिले के श्री राम मंदिर से चोरी हुई भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां कुछ घंटों बाद नदी किनारे से बरामद हुईं. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

कर्नाटक के मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियां चोरी के कुछ घंटों बाद बरामद. (AI फोटो)
हाइलाइट्स
उडुपी के राम मंदिर से मूर्तियां चोरी हुईं.मूर्तियां कुछ घंटों बाद नदी किनारे मिलीं.पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.राम मंदिर में भगवान श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान विराजमान थे. पंचलोह धातु की मूर्ति की हर रोज पूजा होती थी. एक दिन जब पुजारी की नींद खुली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. राम मंदिर से भगवान गायब थे. यानी भगवान राम, मां सीता और अन्य भगवान की मूर्तियां गायब थीं. पुजारी को तुरंत शक हो गया कि ये मूर्तियां चोरी हुई हैं. उसने तुरंत दिमाग लगाया और पुलिस को बुलाया. पुलिस मूर्तियों की खोज में तुरंत नदी किनारे दौड़ी. वहां पहुंचते ही पूरी कहानी साफ हो गई. यह घटना कर्नाटक के उडुपी जिले की है.
दरअसल, कर्नाटक के उडुपी जिले के श्री राम मंदिर से चोरी हुई भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की पंचलोह धातु की मूर्तियां कुछ घंटों बाद ही नदी किनारे से बरामद कर ली गईं. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. यह घटना मंगलवार देर रात की है. रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने राम मंदिर में घुसकर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियों के साथ दानपात्र भी चोरी कर लिया. हालांकि, पुजारी और पुलिस की मुस्तैदी की वजह से कुछ ही समय बाद भगवान की मुर्तियां मिल गईं. चोरी की गई वस्तुएं नदी किनारे लावारिस अवस्था में छोड़ दी गई थीं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया.
सुबह पता चली चोरी
बुधवार सुबह जब मंदिर के सेवायत दैनिक पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तो चोरी का पता चला. उन्होंने देखा कि मंदिर से भगवान गायब हैं. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से चोरों की गतिविधियों का पता लगाया, जिससे चोरी की वस्तुएं मंदिर से लगभग 600 मीटर दूर नदी किनारे बरामद हुईं. वहां एक आभूषण भी मिला, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिली।
पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद, गोताखोरों की सहायता ली गई, जिन्होंने नदी से मूर्तियां और दानपेटी बरामद की. पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस संबंध में कोटा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है.
First Published :
March 14, 2025, 10:14 IST