वॉशरूम में टेप से पैरों पर बांधा सोना…रान्‍या ने DRI को क्‍या बताया? जानें

6 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 11:16 IST

Ranya Rao Gold Smuggling Case:अभिनेत्री रान्या राव ने डीआरआई को बताया कि उन्हें दुबई से बेंगलुरु सोना तस्करी के लिए निर्देशित किया गया था. उन्होंने सोने की छड़ें अपने शरीर पैरों और जूतों में छिपाई थीं.

वॉशरूम में टेप से पैरों पर बांधा सोना…रान्‍या ने DRI को क्‍या बताया? जानें

रान्‍या राव केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. (File Photo)

Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोने की तस्करी के मामले में पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को बताया कि उन्हें दो पैकेटों में सोना दिया गया था, जो मोटे तिरपाल प्लास्टिक जैसे पदार्थ में लिपटे हुए थे. अभिनेत्री ने पूछताछ के दौरान दिया बयान सीएनएन-न्यूज18 ने भी पढ़ा. अपने जवाब में, रान्या ने 1 मार्च, 2025 को एक अज्ञात नंबर से आए एक कॉल का जिक्र किया, जिसमें उन्हें दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सोना लेने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने आगे दावा किया कि कॉलर ने उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना पहुंचाने के लिए कहा था.

रान्या ने डीआरआई को आगे बताया कि उक्त पैकेट मिलने के बाद वह डाइनिंग लाउंज के पास वॉशरूम की ओर बढ़ीं. अज्ञात व्यक्ति से मिले पैकेटों को खोलने पर उन्हें 12 सोने की छड़ें मिलीं जो चार-चार के तीन अलग-अलग पैक में पैक की गई थीं. एक पैक में पांच कटे हुए टुकड़े एक साथ रखे हुए थे. इसके बाद, उसने कहा कि उसने एक चिपकने वाली टेप का उपयोग करके सोने की छड़ें अपने पिंडली की मांसपेशियों और कमर के चारों ओर लपेट ली, जो उसने कहा कि उसने हवाई अड्डे के पास एक दुकान से खरीदी थी. रान्या ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उसने टेप को एक निश्चित आकार में काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल किया था, और इसे पहले से ही अपने बैग में रख लिया था क्योंकि वह हवाई अड्डे के अंदर कैंची नहीं ले जा सकती थी.

अपने शरीर से चिपके सोने को ढकने के लिए रान्या ने बताया कि उसने एयरपोर्ट के वॉशरूम से टिश्यू रोल का इस्तेमाल किया. उसने यह भी कहा कि उसने कुछ सोने की छड़ें अपने जूतों के तलवे के नीचे और बाकी कटे हुए टुकड़े अपनी जींस की जेब में रख लिए थे. डीआरआई को दिए अपने बयान के अनुसार, रान्या ने यह भी स्वीकार किया कि उसने शरीर पर सोने को कैसे लपेटा/छिपाया जाए, यह समझने के लिए उसने YouTube वीडियो देखे थे.

First Published :

March 14, 2025, 11:16 IST

homenation

वॉशरूम में टेप से पैरों पर बांधा सोना…रान्‍या ने DRI को क्‍या बताया? जानें

Read Full Article at Source