Last Updated:February 05, 2025, 19:50 IST
Delhi Chunav Exit Polls 2025: संदीप दीक्षित ने दावा किया कि चुनाव परिणाम के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली छोड़ पंजाब के सीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिल्ली में बहुमत मिलेगा और कांग्रेस 10 से ज्यादा सीटें...और पढ़ें
संदीप दीक्षित ने कहा-केजरीवाल हार गए तो राजनीतिक संतोष होगा.
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- बीजेपी लाएगी बहुमत, कांग्रेस को मिलेंगी 10 सीटेंसंदीप दीक्षित ने कहा-आम आदमी पार्टी का चेहरा पहले ही कुछ और था.संदीप दीक्षित ने कहा- केजरीवाल की हार से राजनीतिक संतोष मिलेगा.कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बड़ा दावा किया है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद संदीप दीक्षित ने कहा कि 8 तारीख को जब परिणाम आ जाएंगे तो यह तय है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली छोड़कर भाग जाएंगे. वे पंजाब के सीएम बनेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में बीजेपी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी.
न्यूज18इंडिया से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, जो ट्रेंड सामने आ रहे हैं, अगर उस पर जाएं तो बीजेपी को दिल्ली में बहुमत मिलने जा रहा है. या तो वह बहुमत के पास रहेगी या फिर उसके पार जाएगी. लेकिन एक बात तो तय है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से काफी आगे रहेगी. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस को कितनी सीटें जीतने का अनुमान लगा रहे हैं, तो संदीप दीक्षित ने बेबाकी से कहा, मुझे लगता है कि हम 10 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. यह मेरा अनुमान है. पार्टी का अनुमान नहीं है.
शीला दीक्षित का चेहरा याद आएगा
संदीप दीक्षित से जब पूछा गया कि अगर केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हार गए तो क्या आपको शीला दीक्षित का चेहरा याद आएगा. इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, जरूर याद आएगा. मुझे राजनीतिक संतोष होगा. मुझे हमेशा से यही लगता था कि आम आदमी पार्टी ने जो चेहरा दिखाया है, वह उसका असली चेहरा नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह शीला दीक्षित के खिलाफ केजरीवाल के अभियान का पोएटिक जस्टिस है? संदीप दीक्षित ने कहा, इसे आप समझ सकते हैं.
मुद्दों की ओर लौट रही दिल्ली
कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि दिल्ली की जनता मूल मुद्दों की ओर लौट रही है. चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल की फ्रस्ट्रेशन दिख रही थी. यमुना में जहर वाली बात तो सच में परेशान करने वाली बात थी. आखिर आईआईटी का इंजीनियर ऐसा कैसे बोल सकता है. दिल्ली को लोगों को ऐसी चीजें सुनने की आदत नहीं है. केजरीवाल ने दिल्ली को ठगा है. लोगों को छला है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 19:50 IST