Live now
Last Updated:August 14, 2025, 12:52 IST
Daily LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने SIR के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग पर लगातार गं...और पढ़ें

गुरुवार 14 अगस्त 2025 को कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी. संसद के मानसून सत्र में भी SIR का मुद्दा फिर से छाया रह सकता है.
Daily LIVE: बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर देशभर में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. विपक्षी कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है. राहुल गांधी निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से आज यानी 14 अगस्त 2025 को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि वोटर्स का नाम लिस्ट से काटा जा रहा है. बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही वह महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए लगातार काम कर रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने का अवसर देती है. वह आप की महिला विंग नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केजरीवाल के हवाले से पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘अन्य पार्टियां महिलाओं को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं. उनकी महिला विंग की नेता महिलाओं को रैलियों में लाती हैं या महिला-केंद्रित कार्यक्रमों में शामिल होती हैं, लेकिन वे आम परिवारों की महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने की अनुमति नहीं देतीं.’
स्वतंत्रता दिवस के स्पेशल गेस्ट
इस वर्ष लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाल देखभाल संस्थानों के लड़के-लड़कियां, पीएम केयर्स के अंतर्गत सहायता प्राप्त बच्चे और वन-स्टॉप केंद्रों के कर्मचारी शामिल होंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये सभी 171 जमीनी स्तर के योगदानकर्ताओं में शामिल हैं, जिन्हें भारत भर में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में उनकी असाधारण भूमिका के लिए चुना गया है. ये अतिथि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराते और अपना संबोधन देते हुए देखेंगे.
August 14, 2025 12:52 IST
LIVE: हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं : राहुल गांधी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से चुनावी राज्य बिहार में यात्रा की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नाम दिया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ’17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं.’ उन्होंने लिखा है, ‘यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है.’
August 14, 2025 10:43 IST
LIVE: 'सच्चाई जल्द आएगी सामने' वोट चोरी विवाद पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
आज की बड़ी खबर लाइव: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कहा कि जिन लोगों ने भी वोटों की चोरी है. उनकी सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी. वाड्रा के अनुसार, देश के लोग जागरूक हो रहे हैं और देश में बहुत जल्द बदलाव होने वाला है. गुरुवार को पंजाब के मोहाली पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध पर कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं कि वोट चोरी हो रही है और सरकार गलत कर रही है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि देश के लोग जागरूक रहें और उन बदलावों को समझें जिनकी उन्हें जरूरत है. वाड्रा ने दावा किया कि अगर हमें बदलाव लाना है तो हमें एकजुट होना होगा.
August 14, 2025 10:13 IST
LIVE: पीएम मोदी ने भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीड़ितों को किया याद
आज की बड़ी खबर लाइव: पूरा देश आज 14 अगस्त 2025 को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है. इस मौके पर उनलोगों को याद किया जा रहा है, जिन्होंने असहनीय पीड़ा और हिंसा का सामना किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाता है, हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेले गए उथल-पुथल और दर्द को याद करते हुए. यह उनके साहस का सम्मान करने का भी दिन है…अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का. प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं. यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मज़बूत करने की हमारी स्थायी ज़िम्मेदारी की भी याद दिलाता है.
August 14, 2025 08:30 IST
LIVE: अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किए हजारों झंडे
आज की बड़ी खबर लाइव: राम नगरी अयोध्या के हृदयस्थल में एक मौन, लेकिन प्रभावशाली परिवर्तन हो रहा है. कभी घरेलू भूमिकाओं तक सीमित रहने वाली मुस्लिम महिलाएं अब राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं और आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए तिरंगे बना रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार की पहल की बदौलत, ये महिलाएं स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, हर दिन हजारों राष्ट्रीय ध्वज सिल रही हैं.
August 14, 2025 08:28 IST
LIVE: केरल में फर्जी वोटिंग को लेकर बड़ा खुलासा करने का दावा
आज की बड़ी खबर लाइव: कोल्लम में कांग्रेस नेता ने फर्जी वोटिंग के बारे में गंभीर खुलासा करने का दावा किया है. कोल्लम किलिकोल्लूर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष असिमद्दीन ने डीसीसी में हुई बैठक के दौरान यह खुलासा किया. इस बैठक में कांग्रेस नेता बिंदु कृष्णा समेत अन्य लोग भी शामिल थे. कोल्लम डीसीसी में महीनों पहले हुई बैठक में यह खुलासा किया गया था. अब इसके वीडियो समेत अन्य दृश्य सामने आए हैं. वीडियो में असिमद्दीन ने बताया कि 2005 में हुए स्थानीय चुनाव में उन्होंने कैसे जीत हासिल की थी. उन्होंने फर्जी वोटिंग के बारे में विस्तार से बताया. असिमद्दीन ने कहा कि उस समय केपीसीसी अध्यक्ष ए शानवाज ने उन्हें एक लिक्विड दिया था और जितना संभव हो सके उतने वोट डालने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने कैसे वोट डाले और सीपीएम समर्थक परिवारों को कांग्रेस के लिए वोट डालने के लिए कैसे ले गए, यह भी बताया.
August 14, 2025 08:25 IST
LIVE: महाराष्ट्र में गणेश उत्सव को राज्य महोत्सव का दर्जा
आज की बड़ी खबर लाइव: महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने गणेश चतुर्थी को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई बैठक, मीट बिक्री पर प्रतिबंध और इंडिया गठबंधन के धरना प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. योगेश कदम ने बताया कि इस बार सरकार ने गणेश उत्सव को राज्य महोत्सव घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इस पर्व का हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व है और इसे पूरे महाराष्ट्र में खासकर मुंबई और पुणे जैसे क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.
August 14, 2025 08:22 IST
LIVE: बिहार में कन्हैया कुमार से किनारा
आज की बड़ी खबर लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति गरम है. इस बीच, सूत्रों के हवाले से चौंकाने वाली सूचना सामने आई है. दरअसल, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में 17 अगस्त 2025 से ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस यात्रा में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता और गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र से आने वाले कन्हैया कुमार नजर नहीं आएंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया को इस यात्रा से अलग रखते हुए दूसरे राज्यों में स्पेशल टास्क दिया जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 14, 2025, 08:17 IST