Live now
Last Updated:September 10, 2025, 08:10 IST
Today Live Updates:बिहार के बाद अब देशभर में SIR लागू करने पर चुनाव आयोग आज बैठक करने वाला है. उधर कैबिनेट मीटिंग में अमेरिका के साथ ट्रेड डील और नेपाल के बवाल पर चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं अरव...और पढ़ें

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग आज देशभर में SIR लागू करने पर बैठक करने वाला है. इसी बीच आज सुबह 11 बजे कैबिनेट और विदेश मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक होगी. इस बैठक में अमेरिका के साथ ट्रेड डील और नेपाल के हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है.
दूसरी ओर, दिल्ली आबकारी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई करेगा, जिसमें आरोप है कि उनकी भारतीय नागरिकता से पहले ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कर लिया गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 10, 2025, 08:10 IST