Live now
Last Updated:October 28, 2025, 10:07 IST
Today Live Updates: कोलकाता में ED ने दो कारोबारी भाइयों के घर सुबह-सुबह छापा मारा. उधर दिल्ली में आज क्लाउड सीडिंग की तैयारी की जा रही है. दूसरी तरफ भारतीय संसदों का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र...और पढ़ें

सरेंडर को जाते नक्सली.
कोलकाता में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक नामी कारोबारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. यह घर दो भाइयों बिश्वजीत और रंजीत का है. सूत्रों के मुताबिक, रंजीत रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं, जबकि बिश्वजीत गारमेंट बिज़नेस चलाते हैं. हाल ही में दोनों भाइयों ने पुरी में दो होटल भी खरीदे थे.
उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वायुमंडलीय स्थितियां अनुकूल हो गई हैं और यदि बादल पर्याप्त घनत्व में बने रहे, तो आज शाम तक क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया जाएगा. दिल्ली सरकार और IIT कानपुर की संयुक्त परियोजना के तहत यह प्रयोग प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. अगर प्रक्रिया सफल रहती है, तो अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा में सुधार देखने को मिल सकता है.
वहीं भारतीय संसद के 13 सदस्यों का एक प्रतिष्ठित संसदीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र पहुंचा है. बीजेपी सांसद पुरंदेश्वरी के नेतृत्व में गया यह प्रतिनिधिमंडल ‘महिलाएं, शांति और सुरक्षा’ तथा “अंतरराष्ट्रीय कानून सप्ताह” के मौके पर आयोजित सत्रों में हिस्सा ले रहा है. संयुक्त राष्ट्र पहुंचने पर सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
October 28, 2025 10:04 IST
आंध्र-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों की गुप्त बैठक, नया नेतृत्व सामने आया
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों की एक गुप्त बैठक होने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संगठन के नए नेतृत्व के गठन को लेकर बुलाई गई थी. इस बैठक में संगठन के कई शीर्ष नेता मौजूद थे, जिनमें केंद्रीय और क्षेत्रीय स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में देवजी को सेंट्रल कमेटी का नया प्रमुख बनाया गया है, जबकि कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) यानी नक्सलियों के मिलिट्री विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया है.के मुताबिक, संगठन अब दक्षिण बस्तर से तेलंगाना सीमा के इलाकों में रणनीतिक पुनर्गठन की कोशिश कर रहा है.
October 28, 2025 09:40 IST
कानपुर से उड़ेगा विमान, दिल्ली के आसमान में करेगा क्लाउड सीडिंग
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत के लिए आज क्लाउड सीडिंग की संभावना तेज हो गई है. मौसम विभाग और IIT कानपुर की टीम की संयुक्त पहल के तहत आज उत्तर दिल्ली क्षेत्र में बादलों पर क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, अगर दृश्यता (visibility) 2000 मीटर से बढ़कर 5000 मीटर तक पहुंच जाती है, तो विमान कानपुर से दोपहर 1 बजे के आसपास उड़ान भर सकता है.
वर्तमान में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण विमान को उड़ान की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन मौसम में सुधार होते ही सीडिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. योजना के अनुसार, क्लाउड सीडिंग के लिए पायरो तकनीक (Pyro Technique) का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके तहत विशेष रसायनों के जरिए बादलों में कृत्रिम वर्षा कराई जाती है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर दिल्ली के करोल बाग और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की घनता और दिशा के अनुसार वर्षा कराए जाने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर प्रक्रिया सफल रहती है, तो अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकता है.
October 28, 2025 09:17 IST
दिल्ली में आज हो सकती है क्लाउड सीडिंग, मौसम हुआ अनुकूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) की प्रक्रिया की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वायुमंडलीय स्थितियाँ अनुकूल हो गई हैं और यदि बादल पर्याप्त घनत्व में बने रहे, तो आज शाम तक क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया जाएगा.
दिल्ली सरकार और IIT कानपुर की संयुक्त परियोजना के तहत यह प्रयोग प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. अगर प्रक्रिया सफल रहती है, तो अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा में सुधार देखने को मिल सकता है.
October 28, 2025 09:06 IST
कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो भाइयों के ठिकाने पर छापा
कोलकाता में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक नामी कारोबारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. यह घर दो भाइयों बिश्वजीत और रंजीत का है. सूत्रों के मुताबिक, रंजीत रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं, जबकि बिश्वजीत गारमेंट बिज़नेस चलाते हैं. हाल ही में दोनों भाइयों ने पुरी में दो होटल भी खरीदे थे.
ईडी की 6 सदस्यीय टीम ने आज तड़के दोनों के ठिकाने पर दबिश दी और तलाशी अभियान शुरू किया. माना जा रहा है कि जांच का संबंध मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति निवेश के संदिग्ध लेन-देन से जुड़ा है. ईडी अधिकारियों ने दोनों भाइयों से जुड़े बैंकिंग दस्तावेज़, प्रॉपर्टी डील और विदेशी निवेश के कागज़ों की जांच शुरू कर दी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 09:04 IST

10 hours ago
