Last Updated:December 31, 2025, 11:54 IST
Maharashtra Politics LIVE: माहारष्ट्र में इन दिनों लोकल बॉडी इलेक्शन की गतिविधियां अपने चरम पर हैं. कहीं विपक्ष तो कहीं सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार देखने को मिल रही है. बीएमसी चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. ठाकरे परिवार में सालों बाद एकता देखने को मिली है. भाजपा और कांग्रेस के स्टैंड से चुनावी समीकरण दिलचस्प हो चुके हैं.
Maharashtra Politics LIVE: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय और नगर निगम के चुनाव को लेकर गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. (फाइल फोटो) Maharashtra Politics LIVE: मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक ओर जहां पार्टियां उम्मीदवारों की सूची और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरदचंद्र पवार) मुंबई में बड़े संकट का सामना कर रही है. पार्टी में लगातार इस्तीफों और नेताओं के पाला बदलने से एनसीपी (एसपी) का संगठन कमजोर पड़ता दिख रहा है. वहीं, लातूर से भी बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा ने सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर घटक दलों को मुश्किल में डाल दिया है. सत्तारूढ़ महायुति औैर विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) में खेमेबंदी के साथ ही जोड़-तोड़ का खेल भी लगातार जारी है.
महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन LIVE
महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन LIVE: स्वाभिमानी पार्टी ने महाराष्ट्र में होने वाले आगामी नगर निगम चुनावों में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. पार्टी का कहना है कि वह महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के खिलाफ लड़ रही है. विधानपरिषद में कांग्रेस नेता सतेज पाटिल को लिखे पत्र में स्वाभिमानी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब शहरी नागरिक बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कथित खराब प्रशासन और भ्रष्टाचार के कारण गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. राजू शेट्टी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल विकास के नाम पर मनमाना और भ्रष्ट प्रशासन चला रहे हैं, जिससे गरीब और आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शामिल हैं, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एमवीए के उम्मीदवार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने और शहरी लोगों के हितों की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. पत्र में कहा गया है कि इसी को देखते हुए स्वाभिमानी पार्टी ने पूरे राज्य में होने वाले नगर निगम चुनावों में एमवीए उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है. राज्य में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी.
महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन LIVE: महाराष्ट्र में लातूर नगर निगम (एलएमसी) के लिए 15 जनवरी को होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच बनने वाला बहुप्रतीक्षित गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है. बीजेपी ने घोषणा की है कि वह नगर निगम की सभी 70 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 30 दिसंबर को पूर्व मंत्री और लातूर नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी विधायक संभाजीराो पाटील निलंगेकर ने पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. निलंगेकर ने बताया कि बीजेपी ने एनसीपी के साथ गठबंधन करने के लिए ईमानदार प्रयास किए थे. उनके मुताबिक, जिले के वरिष्ठ एनसीपी नेताओं ने गठबंधन को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था, लेकिन दूसरे और तीसरे स्तर के कुछ पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के कारण यह समझौता बिगड़ गया. उन्होंने कहा कि एनसीपी के मंत्री बाबासाहेब पाटील, पूर्व मंत्री संजय बानसोडे और विधान परिषद सदस्य विक्रम काले जैसे नेता गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. हालांकि, आरोप है कि एनसीपी नेतृत्व के साथ मौजूद कुछ पदाधिकारियों ने इस समझ को नुकसान पहुंचाया. निलंगेकर ने गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम लेने से इनकार करते हुए एनसीपी के जिला नेतृत्व को ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी लातूर नगर निगम चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.
चुनाव से पहले बनते-बिगड़ते रिश्ते
बीएमसी चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. बीते कुछ दिनों में एनसीपी (एसपी) के कई प्रमुख नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप के कांग्रेस में जाने के तीन दिन बाद ही मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. जाधव के 131 नंबर वार्ड (घाटकोपर) से चुनाव लड़ने की संभावना है, जहां से वह 2017 में अविभाजित एनसीपी की ओर से नगरसेवक रह चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन में एनसीपी (एसपी) को केवल 5 से 10 सीटें मिलने की पेशकश से वह नाराज थीं, जबकि पार्टी कम से कम 30 सीटों की मांग कर रही थी. राखी जाधव से पहले भी मुंबई में पार्टी के कई नेता एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हो चुके हैं. इनमें पूर्व नगरसेवक धनंजय पिसाल, नेता मनीष दुबे, पूर्व नगरसेवक मनीषा राहाते और महासचिव अशोक पांचाल शामिल हैं. एक अन्य नेता नितिन देशमुख ने भी टिकट की कोशिश के बाद चुनावी दौड़ से हटने का फैसला किया. सोमवार को एनसीपी (एसपी) ने मुंबई के लिए सिर्फ सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिससे पार्टी की सीमित तैयारी साफ झलकती है.
15 जनवरी को वोटिंग और 16 के नतीजे
बीएमसी चुनाव में मुकाबला पहले की तुलना में कहीं ज्यादा जटिल और मल्टीपोलर हो गया है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र की 28 अन्य नगर निगमों में भी 15 जनवरी को मतदान होगा और 16 जनवरी को नतीजे आएंगे. बता दें कि बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) ने बीएमसी चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है. सीट बंटवारे के तहत बीजेपी 128 सीटों पर और शिवसेना 79 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी सीटों पर स्थानीय समीकरणों के आधार पर निर्णय होगा. इसके बाद बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें नए चेहरों, महिलाओं और कुछ अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है. उधर, शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने भी गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शिवसेना (यूबीटी) ने अब तक 90 उम्मीदवारों को एबी फॉर्म दिए हैं. यह गठबंधन खासतौर पर मराठी बहुल इलाकों और मजबूत स्थानीय नेटवर्क वाले उम्मीदवारों पर फोकस कर रहा है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 31, 2025, 09:06 IST
LIVE: महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनाव में खेला, महायुति में फूट, MVA को नया साथी

1 hour ago
