Live: मेसी को कोलकाता बुलाने वाले को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

6 hours ago

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी से जुड़े कार्यक्रम के दौरान हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. GOAT इंडिया टूर 2025 के आयोजक सतद्रु दत्ता को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली. अदालत ने सतद्रु दत्ता की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

उधर प्रसिद्ध लेखक और पद्मश्री से सम्मानित रस्किन बॉन्ड को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पिछले चार दिनों से अस्पताल में इलाजरत हैं. सूत्रों के मुताबिक, 91 वर्षीय बॉन्ड का उपचार न्यूरो सर्जन की निगरानी में चल रहा है.

वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार सुबह अक्षरधाम इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 491 पहुंच गया, जबकि इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में 483 दर्ज किया गया दोनों ही ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं.

इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे चरण (GRAP-IV) को लागू कर दिया है. GRAP-IV के तहत ट्रकों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, BS-IV और उससे नीचे के डीजल भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध है. हालांकि इसमें जरूरी सामान की आवाजाही की छूट दी गई है. इसके अलावा सभी निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों पर रोक लग गई है, यहां तक कि हाईवे, सड़क और फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट भी रोक दिए गए हैं. स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) अपनाया जाएगा, जबकि एनसीआर में कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

December 14, 202514:00 IST

मेसी के कोलकाता इवेंट के ऑर्गनाइज़र को नहीं मिली बेल, 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी से जुड़े कार्यक्रम के दौरान हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. GOAT इंडिया टूर 2025 के आयोजक सतद्रु दत्ता को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली.

अदालत ने सतद्रु दत्ता की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दत्ता को शनिवार को ही एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, मेसी इवेंट के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था, सुरक्षा चूक और तोड़फोड़ के मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

Kolkata, West Bengal: Satadru Dutta, organiser of the G.O.A.T India Tour 2025, appeared at Bidhannagar Court today. The Public Prosecutor requested 14 days of police custody, citing injuries to a few constables and crowd management issues when Messi entered the field. The court… pic.twitter.com/ef4PB2kecZ

— IANS (@ians_india) December 14, 2025

पुलिस ने अदालत को बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में भारी कुप्रबंधन हुआ, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दत्ता की कस्टडी की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

December 14, 202513:02 IST

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र पर सुप्रिया सुले का हमला, बोलीं- सरकार असली मुद्दों से भाग रही

महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र को लेकर एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सत्र बेहद छोटा है, मुश्किल से आठ दिन का, और दुर्भाग्य की बात है कि इतने कम समय में भी राज्य के गंभीर मुद्दों पर चर्चा से सरकार बच रही है.

सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र आज आर्थिक संकट, निवेश की कमी, बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी बड़ी चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन सरकार इन पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने इसे बेहद दुखद बताया कि सरकार जनता से जुड़े अहम सवालों पर सदन में बात करने से इनकार कर रही है.

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सुले ने कहा कि सरकार ने किसानों से संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे खुद मुख्यमंत्री ने दोहराया था, लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान आत्महत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी पुष्टि महाराष्ट्र के आधिकारिक आंकड़े भी करते हैं.

December 14, 202512:30 IST

तेज रफ्तार गाड़ी ने एक्टिवा सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत

अहमदाबाद में तेज रफ्तार वाहन ने एक और युवक की जान ले ली. नारायणपुरा इलाके में साड़ी के शोरूम के पास देर रात यह हादसा हुआ. वेदांत मोदी नाम का युवक अपनी एक्टिवा स्कूटर पर जा रहा था. तभी पीछे से आ रही पिकअप ट्रक के ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वेदांत गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

December 14, 202512:05 IST

इंडियन कोस्ट गार्ड ने पेश की मानवता की मिसाल, हार्ट अटैक के शिकार को बीच समंदर से बचाया

गोवा तट पर भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में मानवता और तत्परता की एक और मिसाल पेश की है. भारतीय तटरक्षक जहाज C-420 ने 13 दिसंबर 2025 को माल्टा के झंडे वाले मालवाहक जहाज एमवी इंटरएशिया एम्प्लिफाई (MV Interasia Amplify) से दिल का दौरा पड़ने वाले 62 वर्षीय यूक्रेनी नागरिक को समय रहते सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए पहुंचाया.

भारतीय तटरक्षक बल के अनुसार, गोवा तट से कुछ दूरी पर समुद्र में मौजूद इस विदेशी जहाज से आपात चिकित्सा सहायता का संदेश मिला था. सूचना मिलते ही ICG जहाज C-420 को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया. जहाज पर मौजूद टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गंभीर हालत में मौजूद मरीज को मेडिकल इवैक्यूएशन (मेडेवैक) के तहत अपने जहाज पर शिफ्ट किया.

तटरक्षक बल के मेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया और मरीज को सुरक्षित रूप से तट तक पहुंचाया गया, जहां उसे आगे के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. समय पर की गई इस कार्रवाई से मरीज की जान बचाने में मदद मिली.

December 14, 202511:27 IST

रस्किन बॉन्ड गंभीर रूप से बीमार, 4 दिन से अस्पताल में एडमिट

प्रसिद्ध लेखक और पद्मश्री से सम्मानित रस्किन बॉन्ड को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पिछले चार दिनों से अस्पताल में इलाजरत हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनका उपचार न्यूरो सर्जन की निगरानी में चल रहा है.

अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि रस्किन बॉन्ड की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है. उनकी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी मेडिकल जांच और सावधानियां बरती जा रही हैं.

December 14, 202511:00 IST

'स्मृति मंदिर जरूर जाता हूं' नागपुर पहुंचे एकनाथ शिंदे, आरएसएस को बताया प्रेरणादायी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘हम जब भी नागपुर में आते हैं तो हम स्मृति मंदिर जरूर आते हैं. यहां आने के बाद राष्ट्रप्रेम की अनुभूति होती है, प्रेरणा मिलती है और उसके आधार पर समाजसेवा करने का बल मिलता है… नागपुर RSS की जन्मभूमि भी है. यहां पर जो भी आता है वे ऊर्जा और प्रेरणा लेकर जाता है. यहां पर 100 साल पहले केशव बलिराम हेडगेवार ने RSS की स्थापना की. 100 साल हो गए, यह शताब्दी दिवस है. ये बहुत बड़ी बात है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं, देश की प्रगति हो रही है… वे भी इसी RSS की शाखा के साथ जुड़कर आगे बढ़े हैं. यह भी हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी है…’

December 14, 202509:48 IST

मलकानगिरी हिंसा में ताबड़तोड़ एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के मलकानगिरी में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. एसपी विनोद पाटिल ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सुभा रंजन मंडल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मामला ट्रायल में है. पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और फास्ट-ट्रैक ट्रायल कराने की कोशिश कर रही है.

इसके अलावा दंगे के एक अन्य मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में शांति बनाए रखने और लोगों का भरोसा बहाल करने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के साथ मिलकर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

December 14, 202509:11 IST

गाजियाबाद के लोनी में पुलिस की रेड, नकली दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में चल रही नकली दवा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां से हजारों की संख्या में स्किन संबंधी बीमारियों की नकली दवाएं बरामद की गई हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और यहां तैयार की जा रही नकली दवाओं की सप्लाई पूरे नॉर्थ इंडिया में की जा रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के सदर बाजार समेत कई इलाकों में नकली दवाएं खपाई जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर सदर बाजार में छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गईं.

December 14, 202509:06 IST

दिल्ली में सांस लेना भी दूभर, GRAP-4 लागू

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. अक्षरधाम, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में घना ज़हरीला स्मॉग छाया हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 491, जबकि इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के आसपास AQI 483 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. हालांकि ज़रूरी सामान ले जाने वाले, LNG/CNG, इलेक्ट्रिक और BS-VI ट्रकों को छूट दी गई है. BS-IV और उससे नीचे के डीज़ल भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, सिवाय आवश्यक सेवाओं के. सभी तरह के निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगा दी गई है, जिसमें हाईवे, सड़क और फ्लाईओवर जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.

Read Full Article at Source