LoC पर किस खेल की तैयारी में पाकिस्तान, खुफिया रिपोर्ट के बाद सेना हाई अलर्ट

1 hour ago

Last Updated:November 25, 2025, 12:07 IST

India Pakistan LoC High Alert: भारत-पाकिस्तान सीमा पर अचानक से हलचल बढ़ गई है. पाकिस्तानी सेना की एलओसी पर नए खेल की खुफिया रिपोर्ट के बाद भारतीय सेना अलर्ट कर दिया है.

LoC पर किस खेल की तैयारी में पाकिस्तान, खुफिया रिपोर्ट के बाद सेना हाई अलर्टभारत-पाकिस्तान सीमा पर एक फिर से सेना के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक फिर से सेना के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दरअसल ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी सेना खैबर पख्तूनख्वा में चल रहे विद्रोह प्रदर्शन से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत से सटी सीमा पर कोई उकसावे वाली कार्रवाई की योजना बना रही है. सूत्रों के अनुसार, इस बेहद विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सशस्त्र बलों को उच्चतम स्तर का अलर्ट जारी किया गया है. इसके मद्देनजर सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

यह अलर्ट ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में विद्रोह की आग तेज हो रही है. लंबे समय से पाकिस्तानी सेना की कथित दमनकारी कार्रवाइयों का शिकार हो रहा स्थानीय पश्तून समुदाय अब खुलकर बगावत पर उतर आया है. हाल के हफ्तों में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य उग्रवादी समूहों ने सेना के खिलाफ कई हमले किए हैं.

पाकिस्तानी सेना के ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने इन्हें ‘इंडियन प्रॉक्सी फित्ना अल खारिज’ करार दिया है, लेकिन स्थानीय लोग इसे पंजाबी-प्रधान सेना की पश्तूनों पर अत्याचारों का नतीजा बता रहे हैं. अफगानिस्तान सीमा से सटा खैबर पख्तूनख्वा लंबे समय से उग्रवाद का गढ़ रहा है और पाकिस्तानी सेना इस आंतरिक विद्रोह से घिरी हुई है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि घरेलू हालात से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) या अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर सकता है.

इन विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टों के बाद भारतीय सेना को तुरंत सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं. सभी अग्रिम ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा मुस्तैद की गई है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दुश्मन की किसी भी हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.

सेना की तरफ फिलहाल इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और जनता के भारी असंतोष के बीच सीमा पर तनाव बढ़ाने की रणनीति नई नहीं है. भारत की ओर से सीमा पर शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया गया है कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना की नज़र सीमा पार हर गतिविधि पर है और सेना, खुफिया एजेंसियों तथा एयर डिफेंस नेटवर्क के बीच तालमेल को और मजबूत किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार हैं.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 25, 2025, 12:05 IST

homenation

LoC पर किस खेल की तैयारी में पाकिस्तान, खुफिया रिपोर्ट के बाद सेना हाई अलर्ट

Read Full Article at Source