LoC पर घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तानी शख्स, सेना ने रोका तो लगा भागने, अब उससे.

1 month ago

एलओसी पार कर रहे पाकिस्तान का घुसपैठिया पकड़ा गया. (File Photo)

एलओसी पार कर रहे पाकिस्तान का घुसपैठिया पकड़ा गया. (File Photo)

एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों ने निहत्थे घुसपैठिये को देखा और कुछ देर पीछा करने के बाद तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके ब ...अधिक पढ़ें

पीटीआईLast Updated : March 16, 2024, 20:50 ISTEditor picture

राजौरी/जम्मू. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत की सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के समानी गांव के निवासी मोहम्मद नदीम को नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों ने तब रोका जब वह शुक्रवार देर रात सीमा पार कर रहा था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गश्त कर रहे जवानों ने निहत्थे घुसपैठिये को देखा और कुछ देर पीछा करने के बाद तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए मोहम्मद नदीम से पूछताछ की जा रही.

वहीं कुछ दिन पहले ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था, इसके कुछ ही दिनों के बाद यह मामला सामने आया है.

AIIMS के डॉक्टरों ने किया अनोखा ऑपरेशन, महिला एक ही तरफ लगा दीं 2 किडनी

घटना बीएसएफ के सुंदरपुरा पोस्ट के पास हुई. सेना के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को देखा. बीएसएफ जवानों ने उस व्यक्ति को रुकने की चेतावनी दी और उसे वापस जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और भागते रहा, इसपर उन्होंने उस पर गोलियां चला दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीटीआई के मुताबिक, शव को पहचान के लिए शवगृह में रखा गया है.

LoC पर घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तानी शख्स, सेना ने रोका तो लगा भागने, अब उससे...

पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग निर्धारित की गई थी, जिसके दौरान बीएसएफ कर्मियों ने शव को पाकिस्तान में भेजने पर चर्चा की, हालांकि, यदि पाकिस्तानी अधिकारियों ने शव पर दावा करने से इनकार कर दिया, तो व्यक्ति का अंतिम संस्कार भारत में करने की गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बीएसएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के नवनियुक्त महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर के कार्यभार संभालने के बाद, पूरे राजस्थान फ्रंटियर सीमा पर बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया था. कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए.

.

Tags: BSF, Jaamu kashmir, Pakistani

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 20:50 IST

Read Full Article at Source