America News: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालते ही प्रशासनिक लेवल पर बड़ा फेरबदल किया है, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव सरकारी कर्मचारियों पर पड़ा है. सरकारी नौकरियों में छंटनी और सरकारी और अनुबंधित नौकरियों में कटौती से कर्मचारियों की परेशानी बहुत बढ़ गई है. इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का काम संभालने के बाद हड़कंप मचा दिया है.
साथ ही, अमेरिकी सरकार ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) छोड़कर दफ्तर आने का फरमान सुनाया है. दरअसल, अमेरिका में 2020 में कोविड-19 के बाद से ही लाखों कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे थे. आदेश पारित होते ही जब लोग ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि वहां में टॉइलट पेपर तक नहीं है और पूरे ऑफिस पर कॉक्रोचों ने कब्जा कर लिया है. बैठने के लिए डेस्क तक मौजूद नहीं है. यह हाल आम दफ्तरों का ही नहीं, बल्कि वाशिंगटन से महज एक मील की दूरी पर स्थित नासा जैसी स्पेस एजेंसी के ऑफिस का भी है.
अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 20 से ऑफिस लौटने का आदेश दिया गया है, लेकिन दफ्तरों में खराब स्थिति ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. नासा मुख्यालय में तिलचट्टों (cockroaches) का हमला, तो कुछ कर्मचारियों को बिना डेस्क के कुर्सियों पर बैठकर काम करना पड़ रहा है. यूएस सिटिजनशिप और इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के कर्मचारियों ने ऑफिस में डेस्क पाने को 'हंगर गेम्स' जैसी चुनौती बताया, जहां ट्रेनों के कमरों में टैक्स असेसर्स ग्राहकों से गोपनीय बातचीत भी नहीं कर पा रहे.
ट्रंप का आदेश और बढ़ती दिक्कतें
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम खत्म कर ऑफिस लौटने का निर्देश दिया था. लेकिन 2.3 मिलियन सरकारी कर्मचारियों को बिना तैयारी के वापस बुलाने से स्थिति बेहद बिगड़ गई. कई ऑफिसों में इंटरनेट आउटेज, पार्किंग की समस्या, बैठने की जगह की कमी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं.
जान-बूझकर बनाई जा रही अव्यवस्था?
एकस्पर्ट्स और यूनियन प्रतिनिधियों का मानना है कि यह अव्यवस्था जान-बूझकर की गई ताकि कर्मचारी परेशान होकर नौकरी छोड़ दें. ट्रंप प्रशासन सरकारी नौकरियों की संख्या घटाकर इसे निजीकरण की तरफ ले जाना चाहता है.
बेतरतीब ऑफिस और बदहाल कर्मचारी
वहीं, आईआरएस के एक कर्मचारी को फर्श पर बैठकर लैपटॉप पर काम करना पड़ा, जबकि कैलिफोर्निया में एक एचआर अधिकारी को स्टोर रूम में काम करने भेज दिया गया. शिकागो के USCIS कर्मचारियों को अस्थायी ऑफिस के रूप में बॉक्सों पर काम करने के लिए मजबूर किया गया.
सरकारी प्रतिक्रिया
इस बारे में गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के प्रवक्ता ने कहा, 'करदाताओं के पैसों से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को दफ्तर आना चाहिए. यह कोई जटिल या विवादित मामला नहीं है.' लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए बदहाल ऑफिस माहौल उनकी कठिनाइयों को बढ़ा रहा है.