NEET Paper Leak: पटना एम्स के 4 छात्रों को कौन ले गया हजारीबाग..हो गया खुलासा!

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

NEET Paper Leak Case: पटना एम्स के 4 छात्रों को कौन ले गया हजारीबाग...हुआ बड़ा खुलासा! नीट पेपर लीक मामले में 3 भेजे गए जेल

नीट पेपर लीक केस में सीबीआई को फिर अहम सुराग मिले हैं. नीट पेपर लीक केस में सीबीआई को फिर अहम सुराग मिले हैं.

पटना. NEET पेपर लीक कांड मामले में प्रश्न पत्र लीक करने के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. CBI ने ‌मंगलवार को‌ CBI के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में रिमांड पर लिए गए आरोपी पंकज, शशिकांत पासवान और अविनाश पेश किया और पेशी के बाद CBI कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया. बता दें कि तीनों आरोपितों की रिमांड अवधि मंगलवार को पूरी हो गई थी.

बता दें कि इन तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कुछ लोगों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई ने मुंबई से गिरफ्तार सॉल्वर रौनक राज से मंगलवार को पूछताछ की. इस इंटरोगेशन में अन्य सॉल्वर और सेटरों का नाम सामने आये हैं. रौनक के मोबाइल में भी उन लोगों से बातचीत की पुष्टि हुई है. सीबीआई अब रौनक को दूसरे सॉल्वर के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. फिलहाल रौनक 2 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर है.

वहीं, रिमांड खत्म होने के बाद तीन आरोपियों पंकज, शशिकांत पासवान और अविनाश को आज सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. इस बीच खबर है कि हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार उर्फ राजू और उसके ड्राइवर सुरेंद्र शर्मा से सीबीआई आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र शर्मा पर आरोप है कि उसकी इसमें अहम भूमिका थी. कहा जाता है कि सुरेंद्र ही एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व कराने के लिए कार से पटना से हजारीबाग ले गया था. रिम्स की छात्रा सुरभि को भी रांची से हजारीबाग लाया था. सुरेंद्र फिलहाल 1 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर है.

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 09:06 IST

Read Full Article at Source