NEET यूजी में 24वीं रैंक, अब AIIMS जैसे कॉलेज छोड़ यहां से कर रहे हैं MBBS 

1 month ago

NEET Story: कहा जाता है कि रोजमर्रा के जीवन में जो चीजें होती हैं, उससे भी हम कभी-कभी इंस्पायर हो जाते हैं. ऐसी ही कहानी एक 18 वर्षीय लड़के की है, जिन्होंने नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल की हैं. वह कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को देखकर इंस्पायर हुए थे और इसीलिए उन्होंने मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने का निश्चय किया. उन्हें एम्स जैसे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता था, लेकिन उन्होंने इस कॉलेज से MBBS करने पर विचार किया. हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं, उनका नाम सैमुअल हर्षित त्सपा (Samuel Harshith Tsapa) है.

NEET में हासिल की 24वीं रैंक
नीट यूजी की परीक्षा में 24वीं रैंक लाने वाले हर्षित वर्तमान में वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) से पढ़ाई कर रहे हैं, जो उनके घर के पास होने के साथ-साथ NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में तीसरे नंबर पर है. उनके पहुंच में एम्स जैसा प्रतिष्ठित संस्थान था, लेकिन फिर भी उन्होंने CMC को चुना क्योंकि यह उनके परिवार और शिक्षकों की सलाह पर आधारित था. 18 वर्षीय सैमुअल ने अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए छोटे नोट्स बनाने की रणनीति पर जोर दिया. उन्होंने नोट्स को नियमित रूप से रिवाइज करते थे और छोटे नोट्स बनाते थे, जिन्हें परीक्षा के करीब आकर भी दोहराते रहे.

12वीं बोर्ड में हासिल की 97.4 अंक
सैमुअल (Samuel Harshith Tsapa) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह MBBS करने के बाद के करियर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी योजना रिसर्च फील्ड में काम करने का भी है. सैमुअल केमेस्ट्री की तैयारी के लिए NCERT की किताबों के सभी प्रश्नों का प्रैक्टिस करते थे, जिसमें इनटेक्स्ट, उदाहरण और क्वेश्चन प्रैक्टिस शामिल थे. उन्होंने इन्हें भी अपने छोटे नोट्स में संक्षेप में शामिल किया, जिससे वे आसानी से रिवीजन कर सकें. इसके अलावा, यदि उन्हें अतिरिक्त समय मिलता था, तो वे एनएस अवस्थी और जेईई मेन के पिछले साल के प्रश्नों का भी प्रैक्टिस करते थे.

ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से की तैयारी
इसके अलावा सैमुअल बायोलॉजी और फिजिक्स के लिए YouTube जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया. अगर किसी प्रश्न का उत्तर तुरंत नहीं मिलता, तो वे उसे बाद के लिए छोड़ देते थे और बाद में हल करने की कोशिश करते थे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि NEET UG परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बेहद अहम है, क्योंकि उन्होंने खुद फिजिक्स के लगभग 5 प्रश्न अंत में हल किए थे. YouTube चैनल ‘बीट द नीट’ और मेमो NEET ऐप जैसे संसाधन भी उनकी तैयारी का हिस्सा थे. उन्होंने NCERT के ऑडियो संस्करण का लाभ उठाया और अपने ईयरफोन के जरिए अध्याय सुनते थे, जिससे उनकी तैयारी में मदद मिलती थी.

ये भी पढ़ें…
Delhi Metro में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 96000 पाएं महीने की सैलरी
टल सकती है यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा, सचिव ने लिखा पत्र, जानें यहां तमाम डिटेल

Tags: Aiims delhi, Government Medical College, MBBS student, Medical Education, NEET, Neet exam, NEET Topper

FIRST PUBLISHED :

October 12, 2024, 14:32 IST

Read Full Article at Source