OMG! ये तो 12 बजे तक खेल रहीं, 8 बजे.. जीतीं बेटियां, BJP ने ममता को मारा ताना

10 hours ago

Last Updated:November 03, 2025, 10:19 IST

BJP Hits Mamata Banerjee: बीती रात वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में बेटियों की जीत पर भाजपा ने ममता बनर्जी के रात 12 बजे वाले बयान को लेकर ताना मारा है. उसने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- OMG! ये तो 12 बजे तक खेल रही हैं.

OMG! ये तो 12 बजे तक खेल रहीं, 8 बजे.. जीतीं बेटियां, BJP ने ममता को मारा तानाभाजपा ने देर रात तक लड़कियों के खेलने पर ममता बनर्जी पर ताना मारा है.

BJP Hits Mamata Banerjee: बीती रात राष्ट्र वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में देश की बेटियों की शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में भी तानेबाजी शुरू हो गई है. यह मैच आधी रात तक चला. इसको लेकर ही भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताना मारा है. पश्चिम बंगाल भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है- ओ माई गॉड! ये तो रात 12 बजे तक खेल रही हैं. इनको रात आठ बजे तक आ जाना था. भाजपा का यह पोस्ट सीधे सीएम ममता बनर्जी पर एक तरह का ताना है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 03, 2025, 10:15 IST

homenation

OMG! ये तो 12 बजे तक खेल रहीं, 8 बजे.. जीतीं बेटियां, BJP ने ममता को मारा ताना

Read Full Article at Source