Ban on Truck Drivers in US: बीते कुछ समय में अमेरिका में कई सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें ट्रक ड्राइवर्स शामिल रहे हैं. अब अमेरिका ने इसे लेकर सख्त कदम उठाए हैं. अमेरिका ने 7000 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स को निकाल बाहर कर दिया है. यूएस ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने उनको सेवा से बाहर कर दिया है. डफी ने कहा कि यह कदम अमेरिका की सड़कों को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है. इससे पहले अमेरिका ने ट्रक ड्राइवर्स को वीजा जारी करने से मना कर दिया था.
वीजा देने पर भी लगा दी रोक
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कमर्शियल ट्रक ड्राइवर्स के लिए वर्कर्स वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका की सड़कों पर ट्रक-ट्रेलर चलाने वाले विदेशी ड्राइवरों की तादाद बढ़ रही है, जो ना सिर्फ अमेरिका के लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं बल्कि अमेरिकी ट्रक ड्राइवर्स की रोजी-रोटी भी छीन रहे हैं.'
डफी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'अक्टूबर 2025 तक ट्रंप के इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के स्टैंडर्ड्स को पूरा न कर पाने की वजह से 7,248 ड्राइवरों को सेवा से बाहर कर दिया गया है. अमेरिकी ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक, बड़े ट्रक चलाने के लिए कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी बोलना और समझना जरूरी है, वरना उन्हें सेवा से बाहर कर दिया जाएगा. यह डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की तरफ से अमेरिका की सड़कों को फिर से सुरक्षित बनाने की पहल है.'
ड्राइवर्स के लिए इंग्लिश जरूरी
अप्रैल में डोनाल्ड ट्रंप ने जो एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था, उसमें कहा गया था, 'प्रोफेशनल ड्राइवर्स को अंग्रेजी आनी चाहिए और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उनको ट्रैफिक साइन को समझना और पढ़ना आना चाहिए, ट्रैफिक सेफ्टी, बॉर्डर पेट्रोल, एग्रीकल्चर चेकपाइंट, कार्गो वेट लिमिट स्टेशन के अफसरों से बातचीत करनी आनी चाहिए. ड्राइवरों को अपने अपने मालिक और कस्टमर्स से फीडबैक देना और लेना दोनों ही अंग्रेजी में आना चाहिए.'
हो चुके हैं हादसे
22 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में सेमीट्रक और एसयूवी की टक्कर हो गई थी, जिसमें 3 लोग मारे गए थे. ट्रक ड्राइवर की पहचान 21 साल के पंजाबी ट्रक ड्राइवर जशनप्रीत सिंह के तौर पर हुई थी. इससे पहले भारतीय मूल के ड्राइवर हरजिंदर सिंह पर आरोप था कि उन्होंने फ्लोरिडा टर्नपाइक में अवैध रूप से यू-टर्न लिया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

7 hours ago
