लखनऊ. राजनीति में कई बार देखने को मिला है कि राजनेता बोलते-बोलते अपशब्द या स्तरहीन बातें बोल जाते हैं. इससे उनकी तो किरकिरी होती ही है पार्टी की भी बदनामी होने लगती है. फिर बाद में पार्टी उस बयान से अपना पल्ला झाड़ती रह जाती है. पार्टी में इस तरह की घटिया बातें अमूमन हाशिये पर चल रहे नेता या बड़े पद की लालच पाले बैठे नेता इसलिए करते हैं, ताकि वह बड़े नेताओं के नजर में आ जाएं. कई बार तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करती है. जैसे, 10 साल पहले यूपी के मौजूदा मंत्री दयाशंकर सिंह पर बीजेपी ने मायावती पर टिप्पणी करने को लेकर किया था. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी कई मौकों पर महिलाओं को लेकर वो बातें बोले, जो नहीं बोलना चाहिए था. यूपी में कई साल बाद योगी सरकार के एक मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा को लेकर अभद्र भाषा का इस्तमाल कर चर्चा में आ गए हैं.
मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा देश में महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 48 सीटों पर उपचुनावों की भी तारीखों का ऐलान हुआ था. इसमें राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई लोकसभा सीट वायनाड में भी उपचुनाव के लिए तारीख का ऐला हुआ. कांग्रेस ने उसी दिन शाम को वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इस ऐलान के बाद ही योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक्स पर ऐसा पोस्ट लिख डाला, जिसकी अब काफी आलोचना हो रही है.
बिना सोचे बोलने से पार्टी की होती है किरकिरी
दिनेश प्रताप सिंह ने लिखा, ‘अंतत: लड़की लड़ नहीं पाई और भाग गई वहां जहां लड़ना न पड़े. बूढ़ी जो हो गई.’ हालांकि इस पोस्ट को उन्होंने बाद में हटा दिया. लेकिन, अब दिनेश प्रताप ने गुरुवार को एक और पोस्ट पहले पोस्ट को जस्टीफाई करने के लिए x पर डाल दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘प्रियंका गांधी जी अपने प्रदेश अध्यक्ष को समझाइए आपने खुद जो कहा उसे ही महिलाओं का अपमान बता रहे हैं क्या आपने अपने को खुद बुजुर्ग कहकर महिलाओं का अपमान किया है?’
प्रियंका गांधी जी अपने प्रदेश अध्यक्ष को समझाइए आपने खुद जो कहा उसे ही महिलाओं का अपमान बता रहे हैं क्या आपने अपने को खुद बुजुर्ग कहकर महिलाओं का अपमान किया है ?@priyankagandhi https://t.co/lXFdUq0jjE pic.twitter.com/xYT91sjumm
— Dinesh Pratap Singh (@RBLDineshSingh) October 17, 2024
अजय राय ने बोला हमला
दिनेश प्रताप के एक्स पर पोस्ट करने के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट लिखकर आपत्ति दर्ज कराई. राय ने लिखा ‘ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं. महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये. महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है. ऐसे लोग भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं इसलिए महिला सुरक्षा का प्रदेश में बुरा हाल है.’
बीजेपी नेताओं को पुराने रिकॉर्ड
प्रियंका गांधी पर पोस्ट के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिनेश प्रताप सिंह के घर के बाहर कालिख पोत दिया. पार्टी नेताओं की झाड़ के बाद दिनेश प्रताप सिंह को शर्मिंदगी महसूस हुई होगी तो उन्होंने गुरुवार को फिर प्रियंका गांधी के एक पुराने वीडियो को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें प्रियंका अपने अपको बुजुर्ग बोलती दिख रही हैं.
मुलायम और दयाशंकर भी पीछे नहीं
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रायबरेली से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, वह राहुल गांधी से हार गए थे. सिंह अभी यूपी सरकार में कृषि विपणन और उद्यान मंत्री हैं. दिनेश प्रताप पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन, साल 2018 में वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में रहते हुए सिंह पहली बार साल 2010 में विधान परिषद के सदस्य बने थे फिर साल 2016 में भी वह कांग्रेस से ही विधान परिषद सदस्य बने. वहीं, कांग्रेस छोड़ने के बाद दिनेश प्रताप सिंह साल 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ ही चुनाव लड़े थे, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी.
क्यों गांधी परिवार पर दिनेश प्रताप सिंह बरसे?
वैसे यूपी का इतिहास अभद्र भाषा का बड़ा पुराना है. यूपी के मौजूदा मंत्री दयाशंकर सिंह भी बीएसपी सुप्रीम मयावती पर इसी तरह के शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कई मौकों पर महिलाओं के बारे में बोलते-बोलते कुछ और बोल दिए. एक बार तो उन्होंने रेप को लेकर कहा था, ‘एक महिला से चार लोग रेप नहीं कर सकते. रेप तो एक ही करता है, लेकिन एफआईआर में चार लोगों के नाम लिख दिए जाते हैं, जो गलत है.’
कुलिमलाकर दिनेश प्रताप सिंह को समझना चाहिए कि वे उस पार्टी का सदस्य हैं, जिसे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्ति चला रहे हैं. बीजेपी को अनुशासित पार्टी होने का लंबा इतिहास रहा है. ऐसे में दिनेश प्रताप सिंह जैसे नेताओं के आचरण से पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों को कष्ट पहुंचेगा.
Tags: BJP, Priyanka gandhi vadra, UP news, UP politics
FIRST PUBLISHED :
October 17, 2024, 19:11 IST