PAK राष्ट्रपति का दुबई में टूटा पांव: चीन की अहम यात्रा से पहले कई दिनों के लिए चढ़ा प्लास्टर

1 month ago

Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दुबई एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गए और उनके पांव में फ्रैक्चर आ गया. डॉन न्यूज के मुताबिक आसिफ अली जरदारी को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर लगा दिया. जरदारी के पैरों पर 4 हफ्ते के लिए प्लास्टर चढ़ा हुआ है. प्लास्टर चढ़ाने के बाद जरदारी को घर भेज दिया गया है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है.

आसिफ जरदारी कल रात दुबई की दो दिवसीय निजी यात्रा के लिए इस्लामाबाद से रवाना हुए थे. उनकी अनुपस्थिति में सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था. पाक मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ जरदारी 4 से 7 नवंबर तक चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं. यात्रा के दौरान जरदारी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक भी करेंगे. जरदारी 5 नवंबर को शंघाई विश्व प्रदर्शनी में भी भाग लेंगे. इन अहम दौरों से पहले जरदारी के पांव में फ्रेंक्चर होना उनके लिए मुश्किलों में इज़ाफा होना है. 

लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जरदारी:

69 वर्षीय आसिफ अली जरदारी को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है. मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ था. इसके अलावा 2022 में सीने में संक्रमण के इलाज के लिए उन्हें कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में एक सप्ताह के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ. असीम हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा था कि वह ठीक हैं.

उनके बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के अनुसार जुलाई 2022 में उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन उनके कोरोना के लक्षण गंभीर नहीं थे. इससे एक साल पहले आसिफ़ ज़रदारी को लगातार यात्रा के कारण हुई थकावट और स्वास्थ्य लाभ के कारण कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दुबई में रह रही बेटी के यहां पैदा हुआ बेटा:

याद रहे कि दुबई में रहने वाली राष्ट्रपति आसिफ जरदारी की सबसे बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने पिछले हफ्ते अपने तीसरे बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि जरदारी ने इसी खुशी में दुबई का दौरा किया था. बख्तावर भुट्टो जरदारी और महमूद चौधरी ने अपने संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में माता-पिता बनने की पुष्टि की. 20 अक्टूबर को जन्म के बाद बख्तावर भुट्टो जरदारी और महमूद चौधरी ने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने माता-पिता होने की पुष्टि की. इससे पहले बख्तावर भुट्टो जरदारी के पहले बेटे मीर हकीम जरदारी का जन्म 10 अक्टूबर 2021 को हुआ था, जबकि दूसरे बेटे मीर सजावल जरदारी का जन्म 6 अक्टूबर 2022 को हुआ था.

Read Full Article at Source