PM नरेंद्र मोदी के 'मुस्लिम कोटा' बयान पर लारा दत्ता का रिएक्शन, दी बधाई

1 week ago

नई दिल्लीः अभिनेत्री लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी ने देश की संपत्ति को मुस्लिम आबादी के बीच वितरित करने का वादा किया था. इसके बाद पीएम के दावों की सत्यता पर बहस हुई है और इसी बीच एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने दृढ़ विश्वास पर कायम रहने के लिए उनकी ताारीफ की है. जूम एंटरटेनमेंट के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘दिन के अंत में आपको अपनी मान्यताओं पर कायम रहना होगा.’ जबकि आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज में उनके को-स्टार जिमी शेरगिल ने कहा कि देशभक्त भारतीयों को ‘वास्तविकता’ की जरूरत है, जांच करना.’

राजस्थान में दिए मोदी के भाषण पर लारा दत्ता की प्रतिक्रिया
राजस्थान की रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बारे में पूछे जाने पर लारा ने कहा, ‘दिन के अंत में, हम सभी इंसान हैं. सभी लोगों को हर समय खुश रखना बहुत मुश्किल है. अगर हम सेलिब्रिटी ट्रोलिंग से अछूते नहीं हैं, तो इस देश के पीएम भी नहीं हैं. हम सभी इसे अपनी प्रोग्रेस में लेते हैं. आप सिर्फ इसलिए अंडे के छिलकों पर कदम नहीं रख सकते क्योंकि आप एक पक्ष या दूसरे पक्ष को परेशान नहीं करना चाहते. कहीं न कहीं, आपको अपनी सच्चाई के प्रति सच्चा होना होगा, आप जिस पर विश्वास करते हैं. और यदि उनमें ऐसा करने में सक्षम होने का साहस है, तो बधाई. दिन के अंत में, आपको अपनी मान्यताओं पर कायम रहना होगा.’

कांग्रेस की ओर इशारा कर पीएम मोदी ने दिया था बयान
राजस्थान में आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी ने हिंदी में कहा था, ‘पहले, जब वे यानी कांग्रेस सत्ता में थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि वे इस संपत्ति को घुसपैठियों में बांट देंगे जिनके ज्यादा बच्चे होंगे. क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को दे दी जानी चाहिए? क्या आप इससे सहमत हैं?’ इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा की गई प्रतिक्रिया की ओर इशारा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं बनानी होंगी कि अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों को विकास के लाभों में समान रूप से साझा करने के लिए सशक्त बनाया जाए. संसाधनों पर पहला दावा उनका होना चाहिए. ये बातें पूर्व पीएम ने कही थीं और उन्हीं पर पीएम मोदी ने इशारा राजस्थान की रैली में किया था.

मोदी के बयान में जिमी शेरगिल की राय
मोदी के बायन पर जूम इंटरव्यू में आगे लारा दत्ता के साथ मौजूद जिमी शेरगिल ने कहा, ‘अगर आप इस देश में पैदा हुए हैं, तो आप उस देशभक्ति के साथ पैदा हुए हैं. यदि आप नहीं हैं, तो आपको खुद पर वास्तविकता की जांच करनी होगी. बात अगर इन दोनों स्टार्स के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो लारा और जिमी अपने शो रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड को प्रमोट कर रहे हैं, जो 25 अप्रैल को JioCinema पर रिलीज होने वाला है.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, Lara Dutta, Muslim reservation, Narendra modi

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 13:58 IST

Read Full Article at Source