PM मोदी PFI जैसे संगठनों से देश को बचाने का काम कर रहे- अमित शाह

1 week ago

अलप्पुझा (केरल). भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम दल पर बुधवार को जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों दल राज्य में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFi) का समर्थन ले रहे हैं.

अमित शाह ने आरोप लगाया कि पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने खुले तौर पर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को अपना समर्थन देने की घोषणा की, वहीं वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पीएफआई पर प्रतिबंध पर चुप है. उन्होंने अलाप्पुझा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के पक्ष में प्रचार किया.

राहुल गांधी ने वायनाड जीतने के लिए की संपत्ति को फिर से बांटने की बात, 4 जून को NDA 400 पार: अमित शाह

‘आतंकवादियों को संरक्षण मिला’
अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को पीएफआई जैसे संगठनों से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कम्युनिस्टों और कांग्रेस के शासन के दौरान राज्य में आतंकवादियों को संरक्षण मिला. अमित शाह ने कांग्रेस और वाम दल पर भी हमला किया और कहा कि ये दल केरल और पश्चिम बंगाल में एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों में वे साथ हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि दुनिया और भारत में कम्युनिस्ट खत्म हो गए हैं और इसी तरह देश में कांग्रेस का भी पतन हो रहा है.

PM मोदी PFI जैसे संगठनों से देश को बचाने का काम कर रहे, कांग्रेस-वाम दल चुनाव में ले रहे समर्थन- अमित शाह

‘यह भाजपा का वक्‍त’
भाजपा के दिग्‍गज नेता अमित शाह ने दावा किया कि यह भाजपा का वक्त है. भाजपा नेता ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और केरल को हिंसा से मुक्त कराने के लिए है. उन्होंने दावा किया कि सभी सर्वेक्षणों से संकेत मिल रहे हैं कि पूरा केरल मोदी के साथ है. राज्य में 26 अप्रैल को मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. शाह अलाप्पुझा रिक्रिएशन ग्राउंड के हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रैली स्थल पुन्नप्रा कार्मेल ग्राउंड गए.

.

Tags: Amit shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 14:45 IST

Read Full Article at Source