PM मोदी का दौरा: ओमान में FTA डील पर लगेगी मुहर, पहली बार जाएंगे इथियोपिया!

1 hour ago

Last Updated:December 09, 2025, 16:39 IST

 ओमान में FTA डील पर लगेगी मुहर, पहली बार जाएंगे इथियोपिया!पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे पर जाने की योजना बन रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले हफ्ते तीन दिवसीय देशों की यात्रा संभावित है. पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय यात्रा पर पहली बार इथियोपिया जाएंगे. पीएम मोदी का जॉर्डन का पहली बार पूर्ण द्विपक्षीय दौरा होगा. ओमान का दौरा पीएम मोदी का दूसरा होगा. पीएम मोदी के तीन दिवसीय दौरे की आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी हैं, लेकिन तीन दिवसीय दौरा होना तय है और तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं.

पीएम मोदी सबसे पहले जॉर्डन जायेंगे. यहां वो 15 से 16 दिसंबर तक रहेंगे. वह साल 2018 में वे इजरायल की यात्रा के दौरान जॉर्डन में सिर्फ तकनीकी ठहराव के लिए रुके थे. प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन की यात्रा के दौरान किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात करेंगे और बातचीत का मुख्य फोकस व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा होगा. हालिया सालों में जॉर्डन ने चुपचाप भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मज़बूत किया है. भारतीय कंपनियों ने जॉर्डन के फॉस्फेट और वस्त्र क्षेत्रों में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है. नई दिल्ली को वहां उर्वरक, आईटी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में और सहयोग की संभावनाएं दिखाई देती हैं…

जॉर्डन के बाद पीएम मोदी इथियोपिया का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की इथियोपिया की ये पहली यात्रा होगी और इससे अफ्रीका महादेश के साथ संबंधों को मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक अदीस अबाबा में रहेंगे. इससे पहले साल 2011 में मनमोहन सिंह ने इथियोपिया की यात्रा की थी. अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद से होगी, जिन्हें 2019 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था. अबीय अहमद ने पड़ोसी इरिट्रिया के साथ सीमा संघर्ष को समाप्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात इसी साल G20 सम्मेलन के दौरान हुई थी.

इथियोपिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओमान जाएंगे. इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी ओमान का चुके हैं. ओमान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच FTA पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. भारत और ओमान के बीच FTA के लिए वार्ता का दौर खत्म हो गया है. भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 12 अरब डॉलर का है. भारत ने ओमान से कच्चा तेल और एलपीजी आयात किए, जबकि पेट्रोलियम उत्पाद, मशीनरी और खाद्य सामग्री निर्यात कीं. भारत और ओमान के बीच सदियों पुराना संबंध आवाजाही का है. ओमान में 6,76,000 से अधिक भारतीय नागरिक रहते हैं, और कुछ परिवारों की वहां उपस्थिति 150-200 वर्ष पुरानी है.

पीएम मोदी का पश्चिम एशिया का दौरा ऐसे वक्र में हो रहा है जब क्षेत्र में तनाव के बाद की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में तीन देशों का दौरा भारत के हित और तीनों देशों के साथ संबंधों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 09, 2025, 16:39 IST

homenation

PM मोदी का दौरा: ओमान में FTA डील पर लगेगी मुहर, पहली बार जाएंगे इथियोपिया!

Read Full Article at Source