PM मोदी की मन की बात का 10वां साल, 114वीं कड़ी में नवरात्री पर हो सकता है फोकस

1 month ago

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंथली रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ की बात को आज 11 बजे संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात रोडियो प्रोग्राम ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस प्रोग्राम 114वां संबोधन करेंगे. इस माध्यम से वह देश की जनता से रूबरू होते हैं. साथ ही देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं और पहलों के बारे में जानकारी देना. साथ ही जनता की समस्या पर बात करना. इस प्रोग्राम में किसान, युवा, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता जैसे मुद्दे मुख्य फोकस में रहते हैं.

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, AIR न्यूज़ वेबसाइट और न्यूज़ऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा. लोग यूट्यूब चैनल पर भी पीएम मोदी के विचार सुन सकते हैं. वहीं, बताई जा रही है कि प्रोग्राम खत्म होने के बात आकाशवाणी इसे लोकल लैंग्वेज पर भी प्रसारित किया जा सकता है. इस प्रोग्राम के लिए 5 सितंबर से 27 सितंबर तक जनता की राय जानने के लिए टेलिफोन लाइनें खोली गईं थी.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source