मुंबई. महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. गठबंधन को दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत हासिल हुआ है. विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महायुति के घटक दलों (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे और एनसीपी) में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ था. बताया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे इस कुर्सी पर डटे रहना चाहते हैं. अब शिवसेना प्रमुख शिंदे ने अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि भाजपा हाई कमान जो भी फैसला लेगा, उन्हें और उनकी पार्टी को वह स्वीकार होगा. इसके बाद महायुति में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही लड़ाई खत्म हो चुकी है. अब एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने नए मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा को लेकर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को इसपर अहम फैसला लिया जाएगा.
अजित पवार ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि वह गुरुवार को दिल्ली जाएंगे और वहीं सभी तरह की चर्चा की जाएगी. अजित पवार ने कहा, ‘मैं गुरुवार को दिल्ली जाऊंगा. यहीं पर सभी तरह की चर्चाएं होंगी. अंतिम फैसला गुरुवार की चर्चा के बाद लिया जाएगा.’ अजित पवार की बातों पर भरोसा करें तो 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के चेहरे की औपचारिक घोषणा हो सकती है. अजित पवार पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के समर्थन की बात कह चुके हैं. माना जा रहा है कि महायुति के तीनों घटक दल फडणवीस के नाम पर सहमत हैं. बुधवार को एकनाथ शिंदे के ऐलान के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि महायुति में सीएम की कुर्सी को लेकर अब किसी तरह की खींचतान नहीं है.
एकनाथ शिंदे का ऐलान
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को महत्वपूर्ण ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘महायुति को जो जीत हासिल हुई, इसके लिए जनता का आभार. यह अभूतपूर्व विक्ट्री है. जो सपना बाला साहेब ठाकरे का था (शिवसैनिक का मुख्यमंत्री बनाने का) उसे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया. नरेंद्र मोदी और अमित शाह मजबूती से पीछे खड़े रहे और भरपूर सहयोग दिया. यह सरकार आम जनता और कॉमन मैन की सरकार है. मैं खुद को कॉमन मैन समझता था और कॉमन मैन ही कॉमन मैन का काम करता है.’ एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि उन्होंने कल (मंगलवार 26 नवंबर) पीएम मोदी से बात की और उन्हें बताया कि उनकी ओर से सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं है, जो आप फैसला लेंगे वही निर्णय मान्य होगा. शिंदे ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता जो निर्णय लेंगे वही मान्य होगा. महाराष्ट्र की जनता का प्यार मुझे मिला. बीजेपी के मुख्यमंत्री का शिवसेना पूरी तरह समर्थन करेगी.’
शिंदे ने बताई जीत की वजहें
इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव में जीत की वजहें भी बताईं. उन्होंने कहा, ‘लाडली बहना योजना और किसानों ने जीत दिलाई. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. हमने दिन-रात मेहनत करके योजनाओं को आगे बढ़ाया. मुख्यमंत्री बनने के बाद एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. जहां गया वही काम किया. मेरी पहचान लाड़ला भाई की बन गई है. मैं खुद को भाग्यवान समझता हूं. हमलोग लड़ कर और काम कर के लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाले लोग हैं. मैं कोई नाराज नहीं हूं.’
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra Elections, Mumbai News, News
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:42 IST