आपके बच्चे को मिल गया यहां दाखिला, तो नौकरी की चिंता खत्म! ऐसे मिलता है एडमिशन

2 hours ago

Indian Army Management College: हर माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बनी रहती है. उन्हें हमेशा चिंता सताते रहती है कि ग्रेजुएशन के बाद कहां से और किस कोर्स की पढ़ाई कराया जाए, जहां से अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल जाए. ऐसे ही कॉलेज की तलाश हर माता-पिता की रहती है. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, तो हम आर्मी के एक मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने वाले लगभग सभी लोगों को नौकरी (Jobs) मिल जाती है. इस कॉलेज का नाम है आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (AIM) है.

क्या है आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (AIM)
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (AIMK), कोलकाता भारत के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में से एक है. इसे 28 जुलाई, 1997 को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES), नई दिल्ली द्वारा स्थापित किया गया था. यह अपनी तरह का पहला ऐसा संस्थान है, जो सेना के कर्मियों के बच्चों को किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण मैनेजमेंट एजुकेशन प्रदान करता है. इसके साथ ही संस्थान में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भी 20% सीटें आरक्षित हैं, जिससे वे भी यहां आवेदन कर सकते हैं. AIMK की स्थापना के समय इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (NIMC) के नाम से जाना जाता था. 11 फरवरी, 2005 को इसका नाम बदलकर वर्तमान नाम रखा गया.

इस संस्थान का MBA प्रोग्राम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT), पश्चिम बंगाल से संबद्ध है. पहले इस विश्वविद्यालय को पश्चिम बंगाल प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (WBUT) के नाम से जाना जाता था. AIMK ने सेना के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और यह अन्य व्यावसायिक संस्थानों के साथ मिलकर सस्ती और बेहतरीन शिक्षा की दिशा में योगदान कर रहा है.

आर्मी कॉलेज में दाखिला पाने की योग्यता
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (AIMK) के MBA प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

भारतीय सेना के मैनेजमेंट कॉलेज में ऐसे मिलेगा एडमिशन
CAT के अलावा AIMK JEMAT-2024 के माध्यम से भी दाखिला मिलता है, लेकिन केवल तभी, जब CAT के तहत सभी सीटें भरी न जा सकें. JEMAT-2024 के आधार पर प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी AIMK की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
JEMAT-2024 के माध्यम से आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
MAKAUT द्वारा जारी वैध JEMAT-2024 रैंक कार्ड
अलॉटमेंट कार्ड

15 लाख की सैलरी वाली मिलती है नौकरी
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (AIMK) से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले लोगों को प्लेसमेंट के जरिए 15 लाख की सैलरी वाली नौकरी मिलती है. यहां प्लेसमेंट के कई नामी कंपनियां आती है. इन कंपनियों में बर्जर पेंट्स, ईएंडवाई, एचडीएफसी बैंक, प्रॉपर्टी पिस्टल, मेक माई ट्रिप, एमआरएफ, एयर इंडिया, रेकिट बेंकाइजर (इंडिया) लिमिटेड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और फेडरल बैंक शामिल है.

ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक परमानेंट होंगे या नहीं, पढ़िए यहां तमाम डिटेल
सीखने की कोई नहीं होती है उम्र, 81 साल में लिया कॉलेज में दाखिला, अब यहां से करेंगे LLB की पढ़ाई

Tags: College education, Indian army, Indian Army latest news

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 17:56 IST

Read Full Article at Source