कैद हुई अमरीकी पैसेंजर की करतूत, IGIA पर खुलेआम... CISF की शिकायत पर अरेस्‍ट

2 hours ago

Delhi Airport: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की शिकायत अमेरिका से आए एक पैसेंजर को काफी भारी पड़ गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर पहले इस अमेरिकी पैसेंजर का पासपोर्ट सीज कर दिया गया और फिर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अमेरिकी नागरिक की पहचान माइकल जॉन लुकोवस्की के रूप में हुई है.

दरअसल, यह पूरा मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. माइकल जॉन लुकोवस्की इंडिगो की फ्लाइट 6E-2104 से चेन्‍नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के दौरान एक्‍स-रे बैगेज इंस्‍पेक्‍शन सिस्‍टम (एक्‍स-बिस) की निगरानी कर रहे सीआईएसएफ के सब-इंस्‍पेक्‍टर संतोष कुमार महावर की निगाह बैग पर आकर टिक गई.

बैग में दिखा कुछ ऐसा, सकते में आई सीआईएसएफ
दरअसल, इस बैग में कुछ ऐसा था, जिसको देखने के बाद एसआई संतोष की आंखें चौड़ी हो गईं. इस बैग को तुरंत फिजिकल इंस्‍पेक्‍शन के लिए अलग कर दिया गया. माइकल जॉन लुकोवस्की की मौजूदगी में इस बैग को खोला गया. तलाशी के दौरान इस बैग से एक सेटेलाइट फोन बरामद किया गया. उल्‍लेखनीय है कि बीसीएएस द्वारा जारी एविएशन सिक्‍योरिटी ऑर्डर के तहत सेटेलाइट फोन का इस्‍तेमाल भारत में प्रतिबंधित है.

एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर अफसर के अनुसार, बीसीएएस के आदेशों का पालन करते हुए सीआईएसएफ ने तत्‍काल माइकल जॉन लुकोवस्की को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने माइकल जॉन लुकोवस्की को आईजीआई एयरपोर्ट के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, माइकल जॉन लुकोवस्की पर कार्रवाई से संबंधित कैमरे की फुटेज को भी सुरक्षित कर दिया है.

टेलीकम्‍युनिकेशन एक्‍ट के तहत दर्ज हुई एफआईआर
उन्‍होंने बताया कि सीआईएसएफ की शिकायत के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने माइकल जॉन लुकोवस्की के खिलाफ टेलीकम्‍युनिकेशन एक्‍ट 2023 की धारा 42(3)(डी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. सेटेलाइट साथ ही, आरोपी माइकल जॉन लुकोवस्की के कब्‍जे से बरामद सेटेलाइट फोन को भी जब्‍त कर लिया गया है. कुछ इस तरह एयरपोर्ट पर खुलेआम प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन लेकर हवाई यात्रा पर जाने की कोशिश कर रहे माइकल जॉन लुकोवस्की कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

Tags: Airport Diaries, CISF, Delhi airport

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 17:11 IST

Read Full Article at Source