1 समय, 3 जगह और टूट गया बिहार वाला 'तिलिस्म', शिंदे ने CM पद यूं ही नहीं छोड़ा

2 hours ago

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसकी तस्वीर अब लगभग साफ हो गई. राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राज्य में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा. उनकी इस बात से अब साफ हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे सीएम पद की लालसा नहीं. मुझे पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर होगा. सीएम पद पर बीजेपी का फैसला मंजूर होगा. बीजेपी से जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उसे मेरा पूरा समर्थन रहेगा.’ वैसे खबर लिखे जाने तक सीएम पद के लिए फडणनीस के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन शिंदे के ताजा बयान के बाद इसे महज औपचारिक ही माना जा रहा है.

एकनाथ शिंदे जब यह बातें कह रहे थे, तभी एकसाथ एक ही टाइम पर तीन चीज़ें हो रही है. शिंदे जहां सीएम पद से अपनी दावेदारी छोड़ रहे थे, उसी वक्त देवेंद्र फडणवीस अपने गृह नगर नागपुर में थे. वहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भगवा गमछा और गुलदस्ता पहनाकर स्वागत किया. यहां फडणवीस की भावभंगिमा से साफ लग रहा था कि वह राज्य की एक बार फिर से कमान संभालने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं.

नागपुर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उसी वक्त एक और वाकया हुआ. एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना सांसद अचानक से संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इसमें प्रतापराव जाधव और नरेश म्हस्के जैसे बड़े नेता भी शामिल थे. म्हस्के उस वक्त जेपीसी की मीटिंग में शामिल थे और अचानक से वह बैठक छोड़कर गृह मंत्री के पास गए.

शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ही वह नेता थे, जो ‘बिहार मॉडल’ का जिक्र छेड़कर एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की मांग कर रहे थे. म्हस्के ने कहा था कि बिहार की तरह बीजेपी को महाराष्ट्र में संख्याबल पर ध्यान न देकर गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. दरअसल बिहार में भी नीतीश कुमार के विधायकों की संख्या बीजेपी के विधायको के मुकाबले कम है, लेकिन फिर भी बीजेपी ने उन्हें सीएम बनाए रखा है.

महाराष्ट्र के तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच सभी इस बात से हैरान थे कि आखिर शिवसेना के सांसद इस तरह अचानक से अमित शाह से मिलने क्यों गए. यही वजह रही गृह मंत्री से मुलाकात के बाद बाहर निकले प्रतापराव जाधव को पत्रकारों ने घेर लिया. सभी उनसे मुलाकात की वजह पूछ रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘(शिवसेना-बीजेपी के बीच) कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. हमारे नेता शिंदे जी ने कह दिया है कि जो भी पीएम और गृह मंत्री फैसाल लेंगे, वो हमको मान्य होगा.’

इस बीच खबर है कि एकनाथ शिंदे कल गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. इसे बाद ही साफ हो सकेगा कि वह बीजेपी के साथ मोलभाव में शिवसेना के लिए क्या-क्या हासिल करने में कामयाब रहते हैं.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 17:05 IST

Read Full Article at Source