केजरीवाल को किसने कहा 'आस्तीन का सांप', AAP से क्यों खफा हो गया यह दल?

1 hour ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए की बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जमकर वाक युद्ध शुरू हो गया है. जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, छह महीने पहले लोकसभा का चुनाव ‘आप’ के साथ लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली न्याय यात्रा के 20वें दिन आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल पर जमकर हमला बोला. न्याय यात्रा के तीसरे चरण के अंतिम दिन दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘भाजपा ने जहां लोगों को हमेशा बांटने की कोशिश की है. वहीं, दिल्ली में पारदर्शी प्रशासन, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण, स्वराज और जन लोकपाल जैसी जनता के समक्ष लोक लुभावनी बातें करके दिल्ली का बर्बाद करने वाले अरविंद केजरीवाल ‘आस्तीन का सांप’ साबित हुए हैं.’

देंवेंद्र यादव ने आगे कहा, ‘भाजपा ने जहां लोगों को हमेशा बांटने की कोशिश की है. चाहे जाति, वर्ग, समाज या क्षेत्र सभी को विभाजित करना भाजपा की नीति में निहित है. वहीं, दिल्ली में पारदर्शी प्रशासन, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण, स्वराज और जन लोकपाल जैसी जनता के समक्ष लोक लुभावनी बातें करके दिल्ली का बर्बाद करने वाले केजरीवाल आस्तीन का सांप साबित हुए है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता को साथ चलकर, उसका सम्मान करती है. कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के साथ मिलकर उनके सहयोग से दिल्ली को फिर एक बार विश्वस्तरीय राजधानी बनाकर इतिहास रचेंगे.’

कांग्रेस का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में न्याय यात्रा निकाल कर सभी विधानसभा सीटों पर जाकर अऱविंदे केजरीवाल सरकार की पोल खोल रही है. बुधवार को तीसरे चरण के अंतिम दिन दिल्ली न्याय यात्रा का समापन कस्तुरबा नगर में हुआ. कांग्रेस पार्टी तीसरे चरण के समापन तक 50 विधानसभाओं में दिल्ली न्याय यात्रा अपना सफर पूरा करके दिल्लीवालों की नब्ज को टटोल रही है. अब कांग्रेस पार्टी की चौथे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 29 नवंबर से शुरु होगी.

कुलमिलाकर आम आदमी पार्टी को जहां बीजेपी घेर रही है. वहीं अब कांग्रेस ने भी आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता मार्यादा की सीमाएं भी लांघ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पर पर्सनल अटैक भी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जनता के बीच दिल्ली में शिक्षा स्तर, स्वास्थ्य सेवा, सफाईकर्मियों की समस्या और फ्री सेवा के नाम आम आदमी पार्टी पर जनता को ठगने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस पार्टी इस यात्रा के जरिए केजरीवाल सरकार के 11 वर्षों के शासनकाल का पोल खोल रही है.

Tags: Aam aadmi party, AAP Politics, Arvind kejriwal, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 21:09 IST

Read Full Article at Source