पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कई बार ऐसा कह चुके हैं कि वह पीएम मोदी के हनुमान हैं. खास तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान ने खुद को बार-बार पीएम मोदी का हनुमान कहते हुए एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था. वहीं इस बार चुनाव से पहले जिस तरीके से चिराग के बयान सामने आ रहे हैं उसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार के एक मंत्री महेश्वर हजारी ने अब खुद को नीतीश कुमार का हनुमान बताया है. महेश्वर हजारी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के हनुमान होने के नाते मुझे जो भी निर्देश मुख्यमंत्री देंगे मैं उनकी बात हनुमान की तरह मानूंगा.
दरअसल ये बाते महेश्वर ने तब कही जब उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा गया कि अगले साल चुनाव हैं. लेकिन, उसके पहले एनडीए में चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के दूसरे के खिलाफ हैं. ऐसे में एनडीए के लिए मुश्किल नहीं होगी क्या? आप उन्हें एक करने की कोशिश करेंगे? इस सवाल पर महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए शानदार जीत हासिल करेगी. उसके पहले मेरी इच्छा है कि चाचा और भतीजा साथ आ जाए. अगर दोनों परिवार एक साथ आ जाए विधान सभा चुनाव के पहले तो मुझे काफ़ी ख़ुशी होगी.
महेश्वर हजारी का बड़ा दावा
वहीं महेश्वर हजारी ने लोजपा और चिराग के परिवार को तोड़ने की कोशिश के आरोपों पर कहा कि आरोप प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं. मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन, मैं नीतीश जी का हनुमान हूं. उनका जो आदेश होगा मैं उसे हर हाल में पूरा करूंगा. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम आने के बाद जदयू बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई थी और इसके लिए चिराग पासवान की को भी जिम्मेदार ठहराया गया था.
जानें पूरा मामला
बता दें, चिराग पासवान इस बात को लेकर नाराज थे क्योंकि लोजपा में एक बड़ी टूट हुई थी. उनके पांच सांसद सहित कई नेता चिराग से अलग होकर उनके चाचा पशु पतिकुमार पारस के साथ चले गए थे. तब चिराग की पार्टी को तोड़ने का आरोप जदयू पर लगा था, जिसमें महेश्वर हज़ारी की भूमिका भी अहम मानी जाती थी. चिराग पासवान इस बात से नाराज थे. इसी बात को लेकर महेश्वर हज़ारी यह तर्क दे रहे थे कि उस वक्त जो परिस्थिति थी उन्होंने किया. इस दौरान उन्होंने अपने आप को नीतीश कुमार का हनुमान बता दिया.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 15:50 IST