Last Updated:April 28, 2025, 11:48 IST
LoC Ram Temple News: पहलगाम में हिन्दुओं पर्यटकों के नरसंहार की घटना के बाद देशभर में गुस्से का आलम है. हर तरफ से एक ही मांग उठ रही है- इस हमले का बदला लिया जाए. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित आखिरी राम मंदि...और पढ़ें

LoC पर स्थित राम मंदिर के महंत मौनी बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवतार बताया है.
हाइलाइट्स
पहलगाम टेरर अटैक के बाद पूरे भारत में गम और गुस्से का आलमLoC स्थित आखिरी राम मंदिर के महंत मौनी बाबा ने दिया बड़ा बयानकहा- पीएम मोदी ने आतंकियों को खत्म करने के लिए लिया है अवतारनौशेरा (जम्मू-कश्मीर). पहलगाम की बैसरन घाटी में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारतभर में गम, गुस्से और आक्रोश का माहौल है. हर तरफ से बदला लेने की आवाज उठने लगी है. भारत ने इसके जवाब में सिंधु जल समझौते को स्थगित कर पाकिस्तान को मुसीबत में डाल दिया है. पाकिस्तानी टीवी और यूट्यूब चैनलों को भी बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ, आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की ओर से सैन्य अभ्यास को अंजाम दिया जा रहा है. स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत अरब सागर में डेरा डाले हुए है. जैसलमेर से लगती सीमा पर सेना ने घातक अर्जुन टैंक के साथ एक्सरसाइज कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिया है. अब भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित आखिरी राम मंदिर के महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है. महंत मौनी बाबा ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अवतार लिया है.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नौशेरा में ठाकुर रामद्वारा मंदिर स्थित है. यह कंटीली तारों और सेना की चौकियों के बीच बना है. देश विभाजन के बाद 50 साल तक इस मंदिर के फाटक बंद रहे थे. इस राम मंदिर के महंत मौनी बाबा ने न्यूज 18 से Exclusive बातचीत में कहा कि जिस तरह भगवान राम ने राक्षसों का वध करने के लिए अवतार लिया था, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तानी आतंकियों के खात्मे के लिए अवतार लिया है. उन्होंने आग कहा कि हमें यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम में हुए दर्द भरे हमले का बदला जरूर लेंगे.
हर लड़ाई में सुरक्षित
साल 1947, 1962, 1965, 1971 की लड़ाई और साल 1999 के बाद हुई फायरिंग (सीजफायर उल्लंघन) के बाद इस मंदिर में पूजा-अर्चना बंद कर दी गई थी. लगभग 50 साल के बाद साल 2008 में इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया. न पहले की लड़ाई में इस मंदिर को आंच आई थी और न ही साल 2008 के बाद इस राम मंदिर को कोई नुकसान हुआ. चौंकाने वाली बात यह है कि इसी मंदिर के आसपास लाइव बॉम्ब और फायरिंग लगातार होती थी.
पाकिस्तान का मोबाइल कनेक्शन
नौशेरा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बने इस मंदिर पर मोबाइल टावर भी पाकिस्तान के आते हैं. मतलब पाकिस्तानी मोबाइल कनेक्शन यहां उपलब्ध रहता है. यही नहीं यहां के लोग रेडियो पर पाकिस्तान का FM सुनते हैं. इसकी वजह यह है कि सीमा पर सारे नेटवर्क पाकिस्तान के ही आते हैं. यहां के गांव के लोग भगवान राम के भरोसे ही रहते हैं. बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो चुका है. युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान के मंत्रियों की ओर से लगातार भड़काऊ बयान भी दिए जा रहे हैं.
Location :
Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
April 28, 2025, 11:48 IST