Pravasi Bharatiya Divas: दुनिया किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय, क्यों मनाते हैं प्रवासी दिवस ?

16 hours ago

Last Updated:January 09, 2026, 08:42 IST

Pravasi Bharatiya Divas 2026: क्‍या आपको पता है दुनिया के किस देश में सबसे अधिक भारतीय रहते हैं? दुनिया के टॉप 10 वो देश कौन से हैं जहां प्रवासी भारतीय रहते हैं? अक्‍सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस क्‍यों मनाया जाता है और किस देश में सबसे ज्‍यादा भारतीय रहते हैं?

दुनिया किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय, क्यों मनाते हैं प्रवासी दिवस?pravasi Bhartiya diwas 2026, General Knowledge, Migrants Day 2026: 9 जनवरी को क्‍यों मनाते हैं प्रवासी भारतीय दिवस?

Pravasi Bharatiya Divas 2026: हर साल 9 जनवरी को भारत प्रवासी भारतीय दिवस मनाता है. ये दिन विदेश में रहने वाले भारतीयों का सम्मान करने और उन्हें देश से जोड़ने का मौका है. भारत सरकार बड़े सम्मेलन आयोजित करती है, जहां प्रवासी भारतीयों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. ये लोग विदेश में रहकर भी भारतीय संस्कृति, संस्कार और देश की इज्जत को विश्व स्तर पर ऊंचा रखते हैं. दुनिया में भारत का प्रवासी समुदाय सबसे बड़ा है करीब 35.4 मिलियन यानी 3.54 करोड़ से ज्यादा भारतीय विदेश में बसे हैं. ये लोग भारत की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और ग्लोबल इमेज को मजबूत बनाते हैं.

Pravasi Bharatiya Divas 2026: क्यों चुनी गई 9 जनवरी की तारीख?

ये दिन इसलिए खास है क्योंकि 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. गांधी जी ने वहां रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और भारत आकर आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी. उन्हें सबसे बड़ा प्रवासी माना जाता है इसलिए उनकी भारत वापसी की याद में ये दिवस मनाया जाता है. विदेश मंत्रालय 2003 से प्रवासी दिवस का आयोजन करता है. शुरू में हर साल होता था, लेकिन 2015 से हर दो साल में बड़ा सम्मेलन होता है.

प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का मकसद क्या है?

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ना और उनके ज्ञान, स्किल्स को भारत के विकास में इस्तेमाल करना है. खास तौर पर प्रवासी भारतीयों और देशवासियों के बीच बातचीत का मंच बनाना ताकि एक मजबूत नेटवर्क बने.भारतीय युवाओं को प्रवासी भारतीयों से जोड़ना,निवेश के नए मौके बढ़ाना और प्रवासी समुदाय को सरकार और देश के लोगों से आसानी से जोड़ना है ताकि वो देश के लिए कुछ लाभकारी काम कर सकें.ये सम्मेलन प्रवासी भारतीयों के मुद्दों पर चर्चा करता है और उन्हें भारत से कनेक्ट रखता है.

दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय किस देश में रहते हैं?

भारत का प्रवासी समुदाय दुनिया का सबसे बड़ा है. लोग बेहतर जिंदगी, नौकरी, शिक्षा और परिवार के लिए विदेश जाते हैं.भारतीयों को मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश ज्यादा आकर्षित करते हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं.यहां करीब 5.4 मिलियन यानी 54 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं.इसमें स्टूडेंट्स से लेकर कई तरह के प्रोफेशनल्स और परिवार शामिल हैं. भारतीय-अमेरिकी समुदाय अमेरिका का सबसे सफल एथनिक ग्रुप माना जाता है.टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, एजुकेशन और बिजनेस में उनका बड़ा योगदान है. न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, टेक्सास और न्यू जर्सी जैसे शहरों में भारतीयों की अच्छी आबादी है.

टॉप 10 देश जहां सबसे ज्यादा भारतीय बसे हैं

दुनिया में सबसे ज्‍यादा किन देशों में बसे हैं. यह सवाल अक्‍सर पूछा जाता है, तो आइए आपको उन टॉप 10 देशों के बारे में बताते हैं जहां सबसे अधिक भारतीय रहते हैं.इसमें एक नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका है यहां लगभग 5.4 मिलियन यानी 54 लाख भारतीय रहते हैं.इसी तरह दूसरे नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) है यहां पर लगभग 3.6 मिलियन यानी 36 लाख भारतीय हैं जो देश की आबादी के एक तिहाई हैं.इसमें मजदूर से लेकर बिजनेसमैन तक शामिल हैं.तीसरे स्‍थान पर मलेशिया है यहां पर 2.9 मिलियन यानी 29 लाख प्रवासी भारतीय हैं इसमें ज्यादातर तमिल मूल के हैं और ब्रिटिश काल से यहां बसे हैं.इसके बाद नंबर आता है कनाडा का.यहां पर तकरीबन 2.8-2.9 मिलियन यानी 29 लाख भारतीय रहते हैं.इसमें पंजाबी सिख ज्यादा हैं जो यहां की राजनीति में भी अच्‍छी दखल रखते हैं.इसी तरह सऊदी अरब में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख भारतीय रहते हैं.यहां पर तेल बूम के बाद मजदूर आए.म्यांमार में 2.0 मिलियन यानी 20 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं. इसी तरह यूनाइटेड किंगडम (UK)में 1.8-1.9 मिलियन यानी 19 लाख भारतीय रहते हैं.दक्षिण अफ्रीका में 1.7 मिलियन यानी 17 लाख भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं.श्रीलंका में 1.6 मिलियन यानी 16 लाख और कुवैत में 1.0 मिलियन यानी दस लाख भारतीय निवास करते हैं.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्‍यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्‍सेस स्‍टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें

First Published :

January 09, 2026, 08:42 IST

homecareer

दुनिया किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय, क्यों मनाते हैं प्रवासी दिवस?

Read Full Article at Source