Rahul Gandhi ने बताया भारत का सबसे बड़ा खतरा, US अधिकारी ने दी नसीहत- विदेश में देश हित में बोलना सीखें

3 weeks ago

Indian Democracy is in Danger?: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में बोलते हुए कहा कि, भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हमला है. राहुल गांधी ने कहा कि, भारत की असली ताकत उसकी विविधता में है जहां कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि, लोकतांत्रिक प्रणाली ही इन सभी आवाजों को जगह देती है लेकिन इस सिस्टम पर हर तरफ से हमला हो रहा है.

चीन से की भारत की तुलना
Rahul Gandhi ने भारत और चीन की तुलना करते हुए कहा कि, चीन की तरह भारत एक केंद्रीकृत(Centralised)देश नहीं है. भारत का ढांचा बहुत जटिल है जहां किसी भी तरह की तानाशाही नहीं चल सकती. राहुल गांधी के मुताबिक, भारत अपने सभी लोगों के बीच संवाद का केंद्र है और इस संवाद को सुरक्षित रखने के लिए लोकतंत्र बहुत जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि, भारत में आर्थिक विकास के बाद भी सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है.  

यह भी पढ़ें: भारत कभी अपमान नहीं सहेगा...पुतिन ने टैरिफ जंग के बीच ट्रंप को तेल खरीदने के दबाव को लेकर दी चेतावनी

Add Zee News as a Preferred Source

अमेरिकी अधिकारी ने क्या प्रतिक्रिया दी?
राहुल गांधी के इस बयान पर अमेरिक का पूर्व वरिष्ठ अधिकारी रेमंड विकेरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. Rahul Gandhi को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि, भारत के सभी राजनीतिक नेताओं को, चाहे वह सरकार के हों या विपक्ष के, भारतीय मूल्यों और देश के हित में हो बोलना चाहिए. साथ ही उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अमेरिका और भारत दोनों जगह एक समय जो साझा राष्ट्रीय मूल्यों पर एक साथ बोलने की परंपरा थी वह टूट रही है.

यह भी पढ़ें: पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'बुद्धिमान नेता'... खुले मंच पर जमकर तारीफ करते हुए कहा- भारत रूस का 'जिगरी दोस्त'

इस बयान के पीछे क्या है वजह?
बता दें कि विकेरी ने उम्मीद जताई है कि भारतीय नेता राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर एक बड़ी सोच रखेंगे और देश के हित को सबसे ऊपर रखेंगे. Rahul Gandhi के इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कड़ी आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि, भारत इस समय उस जगह पर बैठा है जहां बड़ी ताकतें टकरा रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि, भारत को अपनी लोकतांत्रिक नींव पर हो इस खतरे से बचना होगा.

Read Full Article at Source