कौन हैं वह तीन लोग, बिहार चुनाव रिजल्ट पर जिनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सच निकली

1 hour ago

Last Updated:November 18, 2025, 12:12 IST

बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर की गईं ये तीन भविष्यवाणियां क्या पूरे गहरे विश्लेषण के साथ किए गए थे या गुस्से में या यूं ही... यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन तीन नेताओं की ये भविष्यवाणियां किसी एग्ज़िट पोल से ज्यादा अक्यूरेट निकलीं. चलिये जानते हैं कौन हैं वो तीन नेता और उन्होंने बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर आखिर क्या कहा था, जिसकी आज तक लोग चर्चा कर रहे हैं.

कौन हैं वह तीन लोग, बिहार चुनाव रिजल्ट पर जिनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सच निकलीबिहार चुनाव एनडीए ने 202 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की, आरजेडी महज 25 सीटों पर सिमटी.

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए को 202 सीटें मिली हैं, जबकि तेजस्वी यादव के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाला महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया. बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प चर्चा छिड़ी हुई है. इसकी वजह हैं तीन नेता, जिनकी चुनाव से पहले की भविष्यवाणी सबसे सटीक एग्ज़िट पोल साबित हुई. उनकी कही बात चुनाव रिजल्ट में बिल्कुल सच साबित हुए.

बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर की गईं ये तीन भविष्यवाणियां क्या पूरे गहरे विश्लेषण के साथ किए गए थे या गुस्से में या यूं ही… यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन तीन नेताओं की ये भविष्यवाणियां किसी एग्ज़िट पोल से ज्यादा अक्यूरेट निकलीं. चलिये जानते हैं कौन हैं वो तीन नेता और उन्होंने बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर आखिर क्या कहा था, जिसकी आज तक लोग चर्चा कर रहे हैं.

सबसे पहले बात बिहार के अनुभवी नेता और दो दशकों से सत्ता के केंद्र में बने रहने वाले नीतीश कुमार की. सीएम नीतीश ने न सिर्फ सत्ता में वापसी, बल्कि आरजेडी की सीटों को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायकों के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा था, ‘आप मेरे मुर्दाबाद का नारा लगाता है, हम आपको जिंदाबाद कहते हैं. जिंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये. जितना मुर्दा करते रहियेगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा. आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार (विधानसभा में) आइएगा.’

दूसरा चेहरा RJD नेता मदन सहनी का है, जिनका राबड़ी आवास के बाहर किया गया हाई-वोल्टेज ड्रामा चुनाव से पहले काफी वायरल हुआ था. टिकट बंटवारे से नाराज़ होकर उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर दो करोड़ की वसूली तक का आरोप लगाया था. गुस्से में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि तेजस्वी यादव 25 सीटों पर सिमट जाएंगे. चुनाव नतीजों में सहनी की यह भविष्यवाणी भी बिल्कुल सच साबित हुई और आरजेडी महज 25 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.

तीसरे नेता बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से जेडीयू के नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह हैं. उनके घर में चुनाव नतीजों से पहले ही जीत का जश्न शुरू हो गया था. बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा था उन्होंने साफ कहा था एनडीए को 200 से ऊपर सीटें आएंगी. उन्होंने जिस भरोसे के साथ यह दावा किया था, वह नतीजों में झलकता भी दिखा और एनडीए रिकॉर्ड 202 सीटें मिली.

बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले दिए गए ये बयान हों या राजनीतिक आत्मविश्वास… इन तीनों नेताओं की भविष्यवाणियां सभी एक्सिट पोल से ज्यादा सटीक साबित हुईं. सोशल मीडिया पर लोग अब मज़ाक में कह रहे हैं कि ‘यह तीन बयान ही असली सर्वे थे.’

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 18, 2025, 12:06 IST

homebihar

कौन हैं वह तीन लोग, बिहार चुनाव रिजल्ट पर जिनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सच निकली

Read Full Article at Source