अगर जज अब भी मनुवादी सोच से... कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर भड़कीं वृंदा करात

1 hour ago

Last Updated:December 26, 2025, 22:46 IST

अगर जज अब भी मनुवादी सोच से... कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर भड़कीं वृंदा करातकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने पर वृंदा करात ने नाराजगी जाहिर की है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सबसे पहला और जरूरी सुधार न्यायपालिका और जजों की सोच में होना चाहिए.

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देश में कानूनों का ढांचा भले ही मजबूत हो, लेकिन अगर जज अब भी मनुवादी सोच से प्रभावित हों या ऐसे सिस्टम में काम कर रहे हों, जहां महिलाओं के लिए न्याय प्राथमिकता न हो, तो केवल कानूनी सुधारों से समाधान नहीं निकल सकता. उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं के खिलाफ होने वाले जघन्य अपराधों में न्यायिक संवेदनशीलता बेहद जरूरी है.

वृंदा करात ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही इस अपराधी को उसकी पार्टी भाजपा ने संरक्षण दिया. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार और उनके समर्थन में खड़े महिला संगठनों को न्याय के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा. अंततः जनता के गुस्से और दबाव ने ही प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को सेंगर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया.

सीपीआई (एम) नेता ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस फैसले ने रेप और यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के वर्षों के संघर्ष को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की कानूनी सुरक्षा को लेकर जो उपलब्धियां पिछले वर्षों में हासिल की गई थीं, सेंगर जैसे मामलों में दिए गए फैसले उन्हें कमजोर करते हैं.

वृंदा करात ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोई अदालत आखिर किस आधार पर नाबालिग के रेप और पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी को जमानत दे सकती है. उन्होंने इसे न्याय व्यवस्था के लिए बेहद चिंताजनक बताया और कहा कि ऐसे फैसलों से पीड़ितों का न्याय व्यवस्था से भरोसा उठता है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 26, 2025, 22:46 IST

homenation

अगर जज अब भी मनुवादी सोच से... कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर भड़कीं वृंदा करात

Read Full Article at Source