'रोहित को बॉलिंग दो', चिल्लाते रहे फैंस, हिटमैन ने किसी की नहीं सुनी, तोड़ा दिल

1 hour ago

Last Updated:December 26, 2025, 22:15 IST

Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy: उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में फैंस की रोहित शर्मा से चौके-छक्के देखने की विश पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि हिटमैन एक गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए. हालांकि, फैंस ने उनसे फील्डिंग के समय गेंदबाजी की मांग की, लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस चिल्लाते नजर आ रहे हैं कि 'रोहित को बॉलिंग दो.'

'रोहित को बॉलिंग दो', चिल्लाते रहे फैंस, हिटमैन ने किसी की नहीं सुनी, तोड़ा दिलरोहित शर्मा

नई दिल्ली. सिक्किम के खिलाफ रोहित का शानदार शतक देखने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड के खिलाफ भी ‘हिटमैन’ का बल्ला गरजेगा. हालांकि, फैंस का दिल तब टूट गया, जब ओपनिंग करने आए रोहित सिर्फ एक गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. भले ही रोहित बैट से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन मैदान पर उन्होंने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से फैंस को खूब एंटरटेन किया. इसी बीच फैंस से एक ऐसी डिमांड आई, जिसे रोहित शर्मा पूरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

मुंबई ने जीता मैच
रोहित शर्मा के पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट होने के बावजूद मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में उत्तराखंड को 51 रनों से शिकस्त दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तामोरे (82 गेंदों पर 93 रन नाबाद), सरफराज खान (49 गेंदों पर 55 रन) और मुशीर खान (56 गेंदों पर 55 रन) के उपयोगी योगदान की बदौलत सात विकेट पर 331 रन बनाये. मुशीर ने बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 57 रन पर दो विकेट झटके.  बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी की 96 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत उत्तराखंड की टीम नौ विकेट पर 280 रन ही बना सकी.

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा अप्रत्याशित रूप से टीम में शामिल किए गए ओंकार तरमाले ने लिस्ट ए में अपने पहले मैच में 40 रन देकर दो विकेट लिए. आईपीएल की मिनी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद से बोली हासिल करने वाले ओंकार तारमाले ने भी 40 रन देकर दो विकेट लिये. स्टेडियम में लगभग 5000 की संख्या में मौजूद दर्शकों को रोहित शर्मा के अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने से निराशा का सामना करना पड़ा. लंबे कद के मध्यम गति के गेंदबाज देवेंद्र बोरा (74 रन पर तीन विकेट) ने शॉट पिच गेंद पर अपने करियर का सबसे यादगार विकेट लिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने सहज रूप से पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन डीप फाइन लेग पर तैनात जगमोहन नागरकोटी ने अपने दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया.

चिल्लाते रह गए फैंस, लेकिन रोहित ने नहीं सुनी
रोहित के आउट होने से बावजूद दर्शकों ने स्टेडियम में आना जारी रखा. वह इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बावजूद स्टेडियम से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. मुंबई की टीम जब फील्डिंग कर रही थी तब रोहित ने कप्तान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पहली स्लिप में शानदार कैच लपककर सलामी बल्लेबाज कमल सिंह को चलता किया. दर्शक इसके बाद ‘एक-दो, रोहित को गेंदबाजी दो’ का नारा लगाने लगे लेकिन शार्दुल ने उन्हें अनसुना कर दिया. मैच के 49वें ओवर में जब मुंबई की जीत पक्की हो गई तब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रोहित से गेंदबाजी करने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

“Rohit Sharma Ko bowling do” fans started chanting this after they couldn’t get to see Rohit Sharma bat.❤️ pic.twitter.com/M9TNbXCeWr

सरफराज-मुशीर के बीच शतकीय साझेदारी
सरफराज और मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मुंबई को खराब शुरुआत से उबारा. सरफराज ने स्क्वायर क्षेत्र की तरफ ज्यादा शॉट खेलने के साथ बाएं हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा की गेंद पर एक बड़ा छक्का जड़ा तो वहीं उनके छोटे भाई मुशीर ने लांग ऑफ और लांग ऑन के बीच में ज्यादा रन बटोरे. उन्होंने गेंदबाजों के सिर के ऊपर से भी कुछ शॉट खेले. दोनों हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. इसके बाद तोमोरे ने मोर्चा संभाला और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाई और बाएं हाथ के स्पिनर मिश्रा और जे सुचित के खिलाफ अपने पैरों का भी इस्तेमाल करते हुए दोनों के खिलाफ एक-एक छक्का जड़ा. उन्होंने मुंबई के संकटमोचक रहे शम्स मुलानी (35 गेंदों में 48 रन) के साथ 10.5 ओवर में उनकी 95 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन शतक पूरा करने से चूक गए.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 26, 2025, 22:15 IST

homecricket

'रोहित को बॉलिंग दो', चिल्लाते रहे फैंस, हिटमैन ने किसी की नहीं सुनी, तोड़ा दिल

Read Full Article at Source