Last Updated:December 26, 2025, 23:09 IST
Bangalore News: बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो में छेड़छाड़ करने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति को महिला ने सरेआम थप्पड़ जड़कर सबक सिखाया. आरोपी ने मेट्रो में महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. पीड़िता ने चुप रहने के बजाय उसे प्लेटफॉर्म पर भी पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. महिला की इस बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है.
महिला झुकी नहीं. आईटी सिटी बेंगलुरु की लाइफलाइन कही जाने वाली नम्मा मेट्रो में एक महिला ने नारी शक्ति की ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी गूंज अब पूरे सोशल मीडिया पर है. अक्सर मेट्रो के शोर-शराबे में महिलाएं छेड़छाड़ सहकर चुप रह जाती हैं लेकिन इस बहादुर युवती ने चुप रहने के बजाय हाथ चलाने का फैसला किया. अधेड़ उम्र के एक शख्स ने जब महिला की खामोशी को उसकी कमजोरी समझने की भूल की तो उसे बदले में मिला एक करारा तमाचा दे मारा.
गलती नहीं, गंदी नीयत
घटना 23 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है. पीड़िता अपने काम से घर लौट रही थी. आधे सफर तक सब सामान्य था लेकिन एक स्टेशन पर जैसे ही आरोपी बगल की सीट पर बैठा उसकी हरकतें असहज करने वाली हो गईं. महिला ने बताया कि पहले उसने शरीर सटाकर बैठने की कोशिश की जिसे उसने अनजाने में हुई गलती समझा. लेकिन जब उस व्यक्ति ने जानबूझकर गलत तरीके से छुआ तो महिला का सब्र टूट गया. उसने महसूस किया कि अगर आज वह चुप रही तो यह शख्स कल किसी और के साथ भी यही करेगा.
स्टेशन आते ही पड़ा ‘इंसाफ’ का तमाचा
जैसे ही महिला का स्टेशन आया वह उठी और उसने उस 45 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी भी उसी स्टेशन पर उतरा, जहां महिला ने उसे प्लेटफॉर्म पर दोबारा सबक सिखाया. आरोपी अपनी करतूत पर वहां रोने और गिड़गिड़ाने लगा लेकिन उसकी नौटंकी काम नहीं आई. मेट्रो सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को रोककर कार्यालय ले गए जिसके बाद उप्पारपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बेंगलुरु पुलिस ने अब इस मामले में यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मेट्रो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की घिनौनी करतूत का पुख्ता सबूत मिल सके. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना उन सभी महिलाओं के लिए एक संदेश है जो सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षित महसूस करती हैं—कि आपकी आवाज ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है.
About the Author
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
December 26, 2025, 23:09 IST

1 hour ago
