Russia Ukraine War: अस्तित्व को खतरा हुआ तो...., यूक्रेन की मदद करने पर रूस ने US को फिर दी परमाणु हमले की धमकी

2 weeks ago

Russia Nuclear Threat to USA: पिछले करीब ढाई साल से यूक्रेन के साथ जंग में उलझे रूस ने एक बार फिर अमेरिका को न्यूक्लियर हथियारों की धमकी दी है. रूस ने कहा है कि अगर वह वर्ल्ड वार- 3 नहीं चाहता तो उसकी परमाणु धमकियों को गंभीरता से लिया जाए. अमेरिका को यह धमकी रूस के पूर्व राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन के भरोसेमंद दिमित्री मेदवेदेव ने दी है. वे 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे थे. 

हमारे परमाणु हथियारों पर वे गलत हैं- मेदवेदेव

मौजूदा समय में रूस की पावरफुल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन के रूप में कार्यरत मेदवेदेव ने कहा, 'अमेरिका के शीर्ष अधिकारी तीसरा विश्व युद्ध नहीं चाहते थे. इसके साथ ही उनमें से कइयों का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में रूसी एक निश्चित रेखा को पार नहीं करेंगे. लेकिन वे गलत हैं.'

'उनमें किसिंजर की तरह दूरदर्शिता का अभाव'

रूसी मीडिया चैनल आरटी से बात करते हुए मेदवेदेव ने बताया, 'मॉस्को का मानना ​​है कि मौजूदा अमेरिकी और यूरोपीय राजनीतिक संस्थाओं में हेनरी किसिंजर की तरह के दूरदर्शिता और दिमाग की सूक्ष्मता का अभाव है. वे अपने नजरिये से चीजों को देख रहे हैं. उन्हें दूसरे की चिंताओं की कोई गरज नहीं है.' 

मेदवेदेव ने आगे कहा, 'अगर हम अपने देश के अस्तित्व के बारे में बात कर रहे हैं, जैसा कि हमारे देश के राष्ट्रपति ने बार-बार कहा है, आपके विनम्र सेवक (अमेरिकी राष्ट्रपति) ने कहा है तो निश्चित मानिए कि अस्तित्व पर संकट आने पर परमाणु हथियारों के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं होगा.'

रूस लगातार पश्चिमी देशों को भेज रहा संकेत

रूसी मीडिया के मुताबिक, करीब ढाई साल से जारी युद्ध अब अपने सबसे खतरनाक चरम में प्रवेश कर रहा है. रूसी सेना जैसे-जैसे पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे अमेरिका और पश्चिम देश इस बात पर विचार कर रहे हैं कि यूक्रेन को मजबूत कैसे बनाया जाए. इस स्थिति को भांपते हुए रूस लगातार पश्चिमी देशों और यूएस को संकेत दे रहा है कि अगर वे यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें दागने में मदद करेंगे तो मॉस्को इसका कड़ा जवाब देगा. वहीं नाटो देशों का कहना है कि यूक्रेन के साथ जंग में अब उत्तर कोरिया भी शामिल हो गया है. उसने रूसी सैनिकों की मदद के लिए अपने सैनिकों की बड़ी टुकड़ी पश्चिमी रूस भेजी है. 

Read Full Article at Source