Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Russia Attack Ukraine Capital: यूक्रेन की राजधानी पर रूस ने मिसाइलों से अटैक किया है. इसमें 2 लोगों की मौत और 11 लोग घायल हुए हैं.
Written By Sharda singh|Last Updated: Sep 07, 2025, 11:02 AM IST
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर भारी ड्रोन और मिसाइल हमला किया. रविवार को हुए इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत और 11 लोगों के जख्मी होने की खबर आयी है. मरने वालों में एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है, जिसे मलबे से बाहर निकाला गया. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले के बाद यूक्रेनी सरकार की कैबिनेट बिल्डिंग से धुआं उठता दिखा. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि बिल्डिंग को सीधे निशाना बनाया गया या पास में कोई विस्फोट हुआ. अगर यह इमारत सीधे निशाने पर रही, तो यह रूस की अब तक की रणनीति में एक बड़ा बदलाव माना जाएगा.
Sharda singh
ज़ी न्यूज में सब एडिटर हैं. कैंसर, डायबिटीज, वूमेंस हेल्थ, हार्ट डिजीज जैसे सेहत संबंधित विषयों पर लिखने में माहिर हैं. ये स्वास्थ्य संबंधी लेख विशेषज्ञों की सलाह और प्रामाणिक रिसर्च के आधा...और पढ़ें