Last Updated:October 19, 2025, 15:19 IST
इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारी से डिस्पोजेबल खाने के कंटेनर धोने का वीडियो वायरल हुआ.रेलवे की स्वच्छता पर सवाल उठे, यात्रियों ने IRCTC से जांच की मांग की.

इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 16601) का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति यात्री डिब्बे में इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल खाने के कंटेनरों को धोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस घटना से भारतीय ट्रेनों में स्वच्छता मानकों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यह घटना ट्रेन की हाल की एक यात्रा के दौरान हुई.
एक यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें एक व्यक्ति जो रेलवे कैंटीन के कर्मचारियों में से एक माना जा रहा है, यात्रियों के लिए बने वॉशबेसिन पर डिस्पोजेबल प्लास्टिक के खाने के ट्रे साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही कंटेनरों को पानी से धोकर उन्हें बड़े करीने से एक ढेर में जमा कर रहा है, और लगता है कि उन्हें दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार कर रहा है.
यूजर्स ने घटना की जांच की मांग की
जब वीडियो बनाने वाले यात्री ने उससे पूछा, तो वह व्यक्ति घबराया हुआ लग रहा था और अपनी हरकतें समझाते हुए लड़खड़ा रहा था. उसने शुरू में दावा किया कि कंटेनरों को वापस भेजने के लिए साफ किया जा रहा था, लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि उन्हें पेंट्री सेक्शन से दूर, यात्री क्षेत्र में क्यों धोया जा रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोगों का ध्यान खींच रही है.
रेल्वे में खाना का डिस्पोजल कंटेनर किसी दूसरे का जूठन है,
किसी बीमार ने बचा छोड़ दिया और उसी में हांथ धोकर कुल्ला भी कर होता है,
कुत्ते पशु कीड़े ने न जाने कितनो ने अपनी जीभ फेरी
पेंट्री स्टाफ पूरे दिन डिब्बा बिने, फिर रात को धुलाई चालू
ट्रेन 16601 @IRCTCofficial @RailMinIndia pic.twitter.com/0EM3x6Fnkm
आक्रोशित यूजर्स ने भारतीय रेलवे और IRCTC को टैग करते हुए इस घटना की जांच की मांग की है. एक्स पर वीडियो डालने वाले एक व्यक्ति ने लिखा कि करोड़ों का घोटाला, रेलवे अधिकारी अपनी मिलीभगत से लोगों को गंदा, कीड़ों वाला खाना परोस रहे हैं, जिसे डिस्पोजेबल कंटेनर में धोकर दिया जा रहा है. कोई उपवास कर रहा होगा, कोई बीमार होगा, फिर भी उसे यह गंदा खाना मिल रहा है.
IRCTC की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं
इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है, जो तमिलनाडु के इरोड जंक्शन से बिहार के जोगबनी तक चलती है. यह कई राज्यों से होते हुए 3,100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करती है. यह ट्रेन हफ्ते में एक बार, हर गुरुवार को चलती है और अपनी लंबी यात्रा में सैकड़ों यात्रियों को सेवा प्रदान करती है. रेलवे अधिकारियों या IRCTC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
हालांकि, ट्रेन में खान-पान सेवाओं की कड़ी निगरानी की जरूरत है. डिस्पोजेबल कंटेनरों का दोबारा इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है, खासकर जब इनमें गर्म खाना परोसा जाए, क्योंकि कुछ प्लास्टिक गर्म होने पर हानिकारक रसायन छोड़ सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 15:19 IST